सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Mahendragarh/Narnaul News ›   Ajit Kaur is feeding 40 to 50 poor children every day.

Mahendragarh-Narnaul News: अजीत कौर प्रतिदिन 40 से 50 गरीब बच्चों का भर रही पेट

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Sat, 20 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
Ajit Kaur is feeding 40 to 50 poor children every day.
फोटो 01 बच्चों को खाना परोसती अजीत कौर। संवाद
विज्ञापन
नारनौल। अपने लिए तो सब जीते हैं लेकिन अपने कमाए पैसों से दूसरों का पेट भरने वाले नेकदिल विरले ही मिलते हैं। ऐसा ही एक उदाहरण बहरोड़ रोड़ पर कड़ियां वाला मंदिर के पास देखने को मिला। जहां प्रवक्ता के पद से सेवानिवृत अजीत कौर कई सालों से प्रतिदिन गरीब परिवार के 40 से 50 बच्चे व महिलाओं को खाना खिला रही हैं।
Trending Videos

अजीत अविवाहित हैं और वो अपना बाकी का जीवन बस गरीबों की सेवा में ही समर्पित रखना चाहती हैं। अजीत कौर ने बताया कि वह सुबह ही गरीब बच्चों के लिए दाल, कढ़ी व चावल बनाकर तैयार कर लेती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सुबह 11 बजे से बच्चे आने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में दोपहर 1 बजे तक करीब 40 से 50 बच्चे खाना खाने के लिए उनके घर पर रोजाना आते हैं। उनके आने के बाद उनकी पसंद अनुसार गर्मा गर्म किसी को कढ़ी चावल तो किसी को दाल चावल परोस देती हैं।
गरीब बच्चों के साथ उनकी मां भी अक्सर खाना खाने आती हैं। ऐसे में अगर उन्हें रोटी चाहिए तो वे खुद ही आटा लगाकर अपने लिए रोटियां सेंक लेती हैं। सभी बच्चे खाना खाने के बाद काफी देर तक उनके आंगन में खेलते रहते हैं।
बच्चों को पढ़ाती भी हैं कौर
अजीत कौर ने बताया कि वे बच्चों को कभी राम राम एक राम राम दो सुनाकर 100 तक की गिनती याद कराती हैं। इससे कम से कम बच्चे गिनती तो सीख जाते हैं। इनमें से अधिकतर बच्चे स्कूल नहीं जाते हैं। ऐसे में अजीत से बन पड़ता है वो बच्चों को सीखाती रहती हैं।
सेवा से मिलती है असीम शांति
अजीत कौर का मानना है कि सेवा से असीम शांति मिलती है। साथ ही बच्चों के साथ उनका समय भी व्यतीत हो जाता है। उनका कहना है कि जब तक उनके हाथ पैर काम कर रहे हैं तब तक वह ऐसा करना जारी रखेंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed