नांगल चौधरी। पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नांगल चौधरी की छात्रा अनीता ने राज्यस्तरीय इनवायरमेंट साइंस स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम बढ़ाया है। इस उपलब्धि पर शुक्रवार को विद्यालय परिसर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार ने बताया कि छात्रा अनीता ने एग्रीकल्चर फार्मिंग विषय पर आधारित एक प्रभावशाली मॉडल तैयार किया, जिसे विशेष रूप से किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया था।
अनीता ने ब्लॉक स्तर से लेकर जिला स्तर और फिर राज्य स्तर तक सभी प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनीता को जिला स्तर पर 16,000 रुपये व राज्य स्तर पर 25,000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता रघुवीर सिंह, संगीत कुमार, दीपक कुमार, विनोद कुमार, शीशराम, अशोक कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।