{"_id":"6945ae4d078e8c04cf06270e","slug":"bulldozers-operated-throughout-the-day-to-demolish-illegal-encroachments-including-permanent-structures-flex-boards-and-tin-sheds-narnol-news-c-203-1-mgh1004-122570-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: अवैध कब्जे पर दिनभर चला बुलडोजर, पक्के अतिक्रमण, फ्लेक्स बोर्ड व टीन शेड तोड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: अवैध कब्जे पर दिनभर चला बुलडोजर, पक्के अतिक्रमण, फ्लेक्स बोर्ड व टीन शेड तोड़े
विज्ञापन
फोटो संख्या:62- गोशाला रोड पर दुकानदार का चालान करता नपा कर्मचारी---संवाद
विज्ञापन
महेंद्रगढ़। नगर पालिका की चार टीमों ने शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ व्यापक स्तर पर कार्रवाई की। मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा। इस दौरान टीमों ने पक्के अतिक्रमण, फ्लैक्स बोर्ड, टीन शेड को हटाया। कई स्थानों पर टीम के साथ दुकानदारों की कहासुनी भी हुई।
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार टीमों के अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए। टीम एक में तहसीलदार अजय कुमार की निगरानी में राव तुलाराम चौक से मसानी चौक तक, टीम दो में नपा सचिव गौरव सांगवान की निगरानी में फ्लाईओवर से लघु सचिवालय तक अभियान चलाया।
वहीं टीम तीन में सिंचाई विभाग के एसडीओ अरुण की निगरानी में अनाज मंडी से बालाजी चौक तक व टीम चार में बीडीपीओ मनोज कुमार की निगरानी में माजरा चुंगी से मसानी चौक तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों के चालान भी किए गए।
रेलवे रोड पर पक्के चबूतरों को हटाया
रेलवे रोड पर दुकानदारों ने पक्के अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया। अभियान के तहत दुकानों के बाहर बने पक्के चबूतरों को हटाया गया। दुकानदारों ने कहा कि यह मार्ग पहले से ही चौड़ा है। दुकानों में जाने के लिए एक फुट की सीढ़ी छोड़ने की मांग उठाई ताकि सामान को दुकान के अंदर रख सकें। वहीं राव तुलाराम चौक से बालाजी चौक तक पक्के चबूतरों को तोड़ा गया। दो से तीन स्थानों पर दुकानदारों से कहासुनी हुई लेकिन पक्के अतिक्रमण, फ्लैक्स बोर्ड, टीन शेड को फिर भी हटाया गया
पक्के अतिक्रमण पर चला बुडोजर
शहरी दायरे के सात किलोमीटर क्षेत्र में दुकानों, शोरूमों व खोखों के सामने से पक्की सीढ़ियां, चबूतरे व रैंप सहित पक्के अतिक्रमण को बुडोजर से हटाया गया। हालांकि प्रशासन की ओर से दस दिनों से नोटिस, मुनादी व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही थी। हालांकि इस अपील का असर भी रहा लोग भी स्वयं अतिक्रमण हटाने को आगे आए थे।
-- -- -- -- -- -- -- -
- वर्जन:
शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों व दुकानदारों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। जल्द ही अतिक्रमण हटाने के दौरान जो कचरा सड़कों के किनारे फैला है उसे शीघ्रता से हटवाया जाएगा।-कनिका गोयल, एसडीएम महेंद्रगढ़
Trending Videos
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत चार टीमों के अलग-अलग ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाए गए। टीम एक में तहसीलदार अजय कुमार की निगरानी में राव तुलाराम चौक से मसानी चौक तक, टीम दो में नपा सचिव गौरव सांगवान की निगरानी में फ्लाईओवर से लघु सचिवालय तक अभियान चलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं टीम तीन में सिंचाई विभाग के एसडीओ अरुण की निगरानी में अनाज मंडी से बालाजी चौक तक व टीम चार में बीडीपीओ मनोज कुमार की निगरानी में माजरा चुंगी से मसानी चौक तक अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान टीम ने दुकानदारों के चालान भी किए गए।
रेलवे रोड पर पक्के चबूतरों को हटाया
रेलवे रोड पर दुकानदारों ने पक्के अतिक्रमण हटाने का विरोध किया गया। अभियान के तहत दुकानों के बाहर बने पक्के चबूतरों को हटाया गया। दुकानदारों ने कहा कि यह मार्ग पहले से ही चौड़ा है। दुकानों में जाने के लिए एक फुट की सीढ़ी छोड़ने की मांग उठाई ताकि सामान को दुकान के अंदर रख सकें। वहीं राव तुलाराम चौक से बालाजी चौक तक पक्के चबूतरों को तोड़ा गया। दो से तीन स्थानों पर दुकानदारों से कहासुनी हुई लेकिन पक्के अतिक्रमण, फ्लैक्स बोर्ड, टीन शेड को फिर भी हटाया गया
पक्के अतिक्रमण पर चला बुडोजर
शहरी दायरे के सात किलोमीटर क्षेत्र में दुकानों, शोरूमों व खोखों के सामने से पक्की सीढ़ियां, चबूतरे व रैंप सहित पक्के अतिक्रमण को बुडोजर से हटाया गया। हालांकि प्रशासन की ओर से दस दिनों से नोटिस, मुनादी व अन्य माध्यमों से अतिक्रमण हटाने की अपील की जा रही थी। हालांकि इस अपील का असर भी रहा लोग भी स्वयं अतिक्रमण हटाने को आगे आए थे।
- वर्जन:
शहर में अतिक्रमण हटाने को लेकर व्यापारियों व दुकानदारों से भी पूरा सहयोग मिल रहा है। नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश जारी किए गए हैं। जल्द ही अतिक्रमण हटाने के दौरान जो कचरा सड़कों के किनारे फैला है उसे शीघ्रता से हटवाया जाएगा।-कनिका गोयल, एसडीएम महेंद्रगढ़

फोटो संख्या:62- गोशाला रोड पर दुकानदार का चालान करता नपा कर्मचारी---संवाद

फोटो संख्या:62- गोशाला रोड पर दुकानदार का चालान करता नपा कर्मचारी---संवाद