{"_id":"6945af8335f0b6d48c082f05","slug":"lack-of-facilities-at-pm-shri-schools-students-forced-to-sit-on-mats-to-study-narnol-news-c-196-1-nnl1003-133703-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahendragarh-Narnaul News: पीएमश्री में सुविधाओं का अभाव, दरी पर बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्राएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahendragarh-Narnaul News: पीएमश्री में सुविधाओं का अभाव, दरी पर बैठकर पढ़ने को मजबूर छात्राएं
विज्ञापन
फोटो नंबर-15पीएमश्री कन्या स्कूल में बैंच नहीं होने के कारण कक्षा में दरी पर बैठी छात्राएं। स
विज्ञापन
नारनौल। राजकीय पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक की छात्राओं के लिए कक्षाओं में बेंच तक उपलब्ध नहीं हैं। इसके चलते ठंड में छात्राएं दरी पर बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर हैं। बेंचों के अभाव में कुछ कक्षाएं बरामदों में भी लगाई जा रही हैं।
विद्यालय में कुल लगभग 656 छात्राएं पढ़ती हैं जिनमें से करीब 211 छात्राएं कक्षा छठी से आठवीं तक की हैं। वहीं धूप के कारण प्रार्थना विद्यालय में खुले मैदान में कराई जाती है। हालांकि, पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होने के बावजूद यहां छात्राओं के बैठने के लिए बेंच की भारी कमी सामने आई।
सर्द हवा को रोकने के लिए विद्यालय के अधिकांश कमरों की खिड़कियों और रोशनदानों पर जालियां लगाई गई हैं लेकिन कुछ कमरों के रोशनदानों की जालियां टूटी हुईं हैं। खुले बरामदे और ठंडे कमरों में दरी पर बैठकर पढ़ाई करने से छात्राओं को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मिड-डे मील में गुनगुना पानी उपलब्ध कराने के संबंध में जब अध्यापकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में अभी तक उन्हें कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
शिक्षकों का कहना था कि फिलहाल सर्दी अधिक नहीं है और दोपहर में धूप निकलने के कारण अभी गुनगुना पानी नहीं दिया जा रहा है। कुल मिलाकर विद्यालय में सर्दी को लेकर कुछ व्यवस्थाएं तो हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।
वर्जन:
बेंचों को लेकर अगर विद्यालय की ओर से डिमांड भेजी गई है तो इस पर संज्ञान लिया जाएगा। सर्दी से छात्राओं को बचाने के लिए स्कूल में अन्य जांच भी करवाई जाएगी। -पवन भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी, नारनौल
Trending Videos
विद्यालय में कुल लगभग 656 छात्राएं पढ़ती हैं जिनमें से करीब 211 छात्राएं कक्षा छठी से आठवीं तक की हैं। वहीं धूप के कारण प्रार्थना विद्यालय में खुले मैदान में कराई जाती है। हालांकि, पीएमश्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होने के बावजूद यहां छात्राओं के बैठने के लिए बेंच की भारी कमी सामने आई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्द हवा को रोकने के लिए विद्यालय के अधिकांश कमरों की खिड़कियों और रोशनदानों पर जालियां लगाई गई हैं लेकिन कुछ कमरों के रोशनदानों की जालियां टूटी हुईं हैं। खुले बरामदे और ठंडे कमरों में दरी पर बैठकर पढ़ाई करने से छात्राओं को ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
मिड-डे मील में गुनगुना पानी उपलब्ध कराने के संबंध में जब अध्यापकों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस विषय में अभी तक उन्हें कोई स्पष्ट आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं।
शिक्षकों का कहना था कि फिलहाल सर्दी अधिक नहीं है और दोपहर में धूप निकलने के कारण अभी गुनगुना पानी नहीं दिया जा रहा है। कुल मिलाकर विद्यालय में सर्दी को लेकर कुछ व्यवस्थाएं तो हैं लेकिन बुनियादी सुविधाओं की कमी अब भी चिंता का विषय बनी हुई है।
वर्जन:
बेंचों को लेकर अगर विद्यालय की ओर से डिमांड भेजी गई है तो इस पर संज्ञान लिया जाएगा। सर्दी से छात्राओं को बचाने के लिए स्कूल में अन्य जांच भी करवाई जाएगी। -पवन भारद्वाज, खंड शिक्षा अधिकारी, नारनौल