{"_id":"695d5f8a56639f81c2047d6b","slug":"bus-service-from-kalka-to-mata-vaishno-devi-katra-stopped-demand-for-its-resumption-panchkula-news-c-87-1-spkl1017-131347-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchkula News: कालका से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए बस सेवा बंद, दोबारा शुरू करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchkula News: कालका से मां वैष्णो देवी कटरा के लिए बस सेवा बंद, दोबारा शुरू करने की मांग
विज्ञापन
विज्ञापन
कालका। कालका से कटरा बस सेवा बंद होने के चलते श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं की मांग है कि जल्द कालका-कटरा बस सेवा पहले की भांति शुरू की जाए ताकि उन्हें कोई परेशानी न हो। बता दें कि हिमाचल, कालका, पिंजौर और आसपास के क्षेत्रों से माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु इस बस में सवार होकर जाया करते थे। नवंबर से बस सेवा बंद होने के चलते अब प्राइवेट वाहनों में अधिक धन खर्च कर जाने को मजबूर हैं और कई जरूरतमंद श्रद्धालु तो बस सेवा बंद होने के बाद से दर्शन के लिए जा ही नहीं पा रहे हैं।
सब डिपो कालका से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर से अगले आदेशों तक उक्त बस सेवा को बंद कर दिया गया है। बस को कालका-अंबाला रूट पर लगा दिया गया है। सब डिपो में ड्राइवरों और बसों की कमी इस निर्णय का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। इससे पहले रोजाना कालका डिपो से शाम 4:40 बजे से जम्मू-कटरा के लिए बस रवाना होती थी। बस पंचकूला होकर चंडीगढ़-43 पहुंचती थी जहां से इसे शाम 7 बजे रवाना किया जाता था। यह बस अगले दिन सुबह 4 बजे जम्मू-कटरा पहुंचती थी। वापसी में बस कटरा स्टैंड से दोपहर 2:20 बजे कालका के लिए रवाना होती थी जोकि रात्रि करीब डेढ़ बजे कालका पहुंचती थी।
ट्रेन भी बंद पड़ी है
कालका से कटरा के लिए चलने वाली बस सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद है, जबकि ट्रेन भी फरवरी माह तक बंद पड़ी है। नववर्ष पर भारी तादाद में श्रद्धालु वैष्णो देवी माता के दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेन व बस सेवा बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द इस रूट पर बस सेवा पहले की तरह शुरू कर देनी चाहिए।- नरेन्द्र कोली, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज।
कटरा जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है
हिमाचल, कालका, पिंजौर और आसपास के क्षेत्रों से माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु इस बस में सवार होकर जाया करते थे। अब पिछले कुछ समय से सीधी बस सेवा बंद होने से कटरा पहुंचने के लिए कई बार गाड़ियां और रूट बदलने पड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं का समय और धन दोनों का अधिक व्यय हो रहा है।- राजकुमार शेरवाल, प्रधान महार्षि वाल्मीकि सभा अप्पर मोहल्ला।
-कालका-कटरा बस सेवा दोबारा शुरू करने की जनता की मांग पर विशेष गौर किया जाएगा। - सुखदेव, जीएम हरियाणा रोडवेज।
Trending Videos
सब डिपो कालका से मिली जानकारी के अनुसार 16 नवंबर से अगले आदेशों तक उक्त बस सेवा को बंद कर दिया गया है। बस को कालका-अंबाला रूट पर लगा दिया गया है। सब डिपो में ड्राइवरों और बसों की कमी इस निर्णय का एक प्रमुख कारण बताया जा रहा है। इससे पहले रोजाना कालका डिपो से शाम 4:40 बजे से जम्मू-कटरा के लिए बस रवाना होती थी। बस पंचकूला होकर चंडीगढ़-43 पहुंचती थी जहां से इसे शाम 7 बजे रवाना किया जाता था। यह बस अगले दिन सुबह 4 बजे जम्मू-कटरा पहुंचती थी। वापसी में बस कटरा स्टैंड से दोपहर 2:20 बजे कालका के लिए रवाना होती थी जोकि रात्रि करीब डेढ़ बजे कालका पहुंचती थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ट्रेन भी बंद पड़ी है
कालका से कटरा के लिए चलने वाली बस सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद है, जबकि ट्रेन भी फरवरी माह तक बंद पड़ी है। नववर्ष पर भारी तादाद में श्रद्धालु वैष्णो देवी माता के दर्शन करने के लिए जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से ट्रेन व बस सेवा बंद होने के कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जल्द इस रूट पर बस सेवा पहले की तरह शुरू कर देनी चाहिए।- नरेन्द्र कोली, जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कोली समाज।
कटरा जाने के लिए काफी परेशानी झेलनी पड़ती है
हिमाचल, कालका, पिंजौर और आसपास के क्षेत्रों से माता वैष्णो देवी मंदिर पहुंचने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु इस बस में सवार होकर जाया करते थे। अब पिछले कुछ समय से सीधी बस सेवा बंद होने से कटरा पहुंचने के लिए कई बार गाड़ियां और रूट बदलने पड़ रहे हैं। श्रद्धालुओं का समय और धन दोनों का अधिक व्यय हो रहा है।- राजकुमार शेरवाल, प्रधान महार्षि वाल्मीकि सभा अप्पर मोहल्ला।
-कालका-कटरा बस सेवा दोबारा शुरू करने की जनता की मांग पर विशेष गौर किया जाएगा। - सुखदेव, जीएम हरियाणा रोडवेज।