{"_id":"64687cc701550f40e70872f5","slug":"three-miscreants-looted-bike-and-cash-from-young-man-in-panipat-2023-05-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat: लघुशंका करने रुके युवक से तीन बदमाशों ने लूटी बाइक और नकदी, फ्लाईओवर के ऊपर की वारदात","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Panipat: लघुशंका करने रुके युवक से तीन बदमाशों ने लूटी बाइक और नकदी, फ्लाईओवर के ऊपर की वारदात
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Sat, 20 May 2023 01:24 PM IST
विज्ञापन
सार
पीड़ित रवि कुमार ने बताया कि देर रात बाइक पर सवार होकर पानीपत फ्लाईओवर से समालखा की तरफ जा रहा था। जब वह जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर लघु शंका करने के लिए रुका था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर पीछे से तीन युवक आए और मारपीट कर उससे पर्स छीन लिया।

loot demo pic
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
पानीपत जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर संजय चौक के पास तीन बदमाशों ने लघुशंका करने रुके युवक से मारपीट कर बाइक और नकदी लूट ली और समालखा की तरफ फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस के साथ मिलकर बदमाशों को करीब एक घंटा ढूंढ़ा, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा, जिसके बाद उसने मामले की शिकायत शहर थाना पुलिस को दी है, जिसके आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
शहर थाना पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
गांव डोडपुर निवासी रवि कुमार ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे वह अपनी सीटी बजाज बाइक पर सवार होकर पानीपत फ्लाईओवर से समालखा की तरफ जा रहा था। जब वह जीटी रोड पर फ्लाईओवर के ऊपर संजय चौक के पास पहुंचे तो वह लघु शंका करने के लिए रुका था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर पीछे से तीन युवक आए और मारपीट कर उससे पर्स छीन लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डायल 112 पर फोन कर दी घटना की सूचना
पर्स में उसके 1500 रुपये, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, आरसी, कैनरा बैंक व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के डेबीट कार्ड थे। इसी बीच बदमाशों ने उससे चाबी छीन ली और उससे बाइक लूटकर समालखा की तरफ फरार हो गए। उसने डायल 112 पर फोन कर वारदात की सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की धरपकड़ में जुट गई। करीब एक घंटा तलाश के बाद उनका कोई सुराग नहीं लगा। जिसके बाद उन्होंने शहर थाना पुलिस को शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
जांच अधिकारी के अनुसार
बाइक चालक की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, बदमाशों की धरपकड़ में सीआईए के साथ साथ थाना पुलिस की टीम जुटी हुई है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन, प्रभारी, शहर थाना।