सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Four criminals arrested for robbing IRCTC booking clerk

Panipat News: आईआरसीटीसी बुकिंग क्लर्क के साथ लूट के आरोपी चार बदमाश गिरफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत Updated Wed, 29 Oct 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
Four criminals arrested for robbing IRCTC booking clerk
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी

पानीपत। जीआरपी और आरपीएफ ने असंध रोड रेलवे अंडरपास के नजदीक शनिवार आधी रात को रेलवे के बुकिंग क्लर्क दीपक सैनी के साथ लूट के मामले में चार बदमाशों को सोमवार की रात को रेलवे कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है। दीपक दिल्ली स्थित आईआरसीटीसी (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पाेरेशन) में बुकिंग क्लर्क हैं। शनिवार की रात को ट्रेन से उतरकर रेलवे कॉलोनी स्थित अपने क्वार्टर पर जा रहे थे। आरोपियों ने उन पर सूए से हमला किया था। जीआरपी ने चारों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार और आरपीएफ प्रभारी दिनेश कुमार मीना ने मंगलवार को लूट की वारदात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि असंध रोड रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक सैनी ने शिकायत दी थी। उन्होंने बताया था कि वे दिल्ली में आईआरसीटीसी में बुकिंग क्लर्क हैं। वे शनिवार रात को झेलम एक्सप्रेस में दिल्ली से पानीपत रेलवे स्टेशन पर उतरे थे। वे रेलवे लाइन के साथ अपने क्वार्टर पर पैदल ही जा रहे थे। वे असंध रोड रेलवे अंडरपास के पास पहुंचे। इसी समय चार युवकों ने उनका रास्ता रोक लिया। उन्होंने सूआ दिखाकर बैग लूटने का प्रयास किया। उन्होंने बचाव किया तो एक आरोपी ने उन पर जबड़े के पास सूआ से हमला कर दिया। बदमाश उनका मोबाइल व बैग लूट ले गए। जीआरपी ने इस मामले में लूट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने स्टेशन परिसर और आसपास के क्षेत्र में लगे करीब 30 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिनमें चारों आरोपियों की पहचान हुई। टीम ने फुटेज के आधार पर सोमवार रात को रेलवे कॉलोनी से चार लोगों को हिरासत में लिया। उन्होंने अपनी पहचान वीवर्स कॉलोनी के साहिल, उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद निवासी शैलेश, बिहार के बेगूसराय निवासी राहुल और फर्रुखाबाद निवासी अजीत के रूप में बताई है। शैलेश गांधीनगर, राहुल वीवर्स कॉलोनी व अजीत ईदगाह कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। आरोपियों ने दीपक सैनी से सूआ दिखाकर बैग और मोबाइल लूट की वारदात को कबूल किया। चारों आरोपियों से बैग और मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त सूआ बरामद कर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उनकाे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आरपीएफ के प्रभारी दिनेश कुमार मीना ने बताया कि असंध रोड अंडरपास के नजदीक अंधेरा रहता है। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर बुकिंग क्लर्क दीपक सैनी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। जीआरपी के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि स्टेशन व रेलवे लाइन के आसपास पर गश्त बढ़ाई जाएगी। बदमाश यात्रियों व राहगीरों से लूट की फिराक में बैठे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed