सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Panipat News ›   Panipat Mill has set a target of crushing 66 lakh quintals of sugarcane.

Panipat News: पानीपत मिल ने तय किया 66 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य

संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत Updated Wed, 29 Oct 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
Panipat Mill has set a target of crushing 66 lakh quintals of sugarcane.
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी

इसराना। पानीपत सहकारी चीनी मिल लिमिटेड में वार्षिक आम सभा का आयोजन मंगलरार को किया गया। उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया का शुगर मिल पहुंचने पर शुगर मिल के एमडी संदीप कुमार व सहायक रजिस्ट्रार संदीप ने बुके देकर अभिनंदन किया। उपायुक्त ने कहा कि पिराई के सत्र में वे स्वयं आएंगे व मिल का निरीक्षण भी करेंगे। उन्होंने कहा कि
पानीपत शुगर मिल ने अपने सतत विकास और किसानों के विश्वास से नई ऊंचाइयों को छुआ है। मिल की स्थापना वर्ष 1957 में हुई थी और अब इसकी पेराई क्षमता बढ़कर 5000 टीसीडी हो चुकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मिल ने 62.12 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की। जिससे 5.65 लाख क्विंटल चीनी, 3.24 लाख क्विंटल शीरा और 670.03 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया गया। इस वर्ष 9.04 रिकवरी रही, जो राज्य में एक सराहनीय प्रदर्शन है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उपायुक्त व शुगर मिल चेयरमैन डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने कहा कि गन्ना किसान हमारे अन्नदाता हैं। उनके हितों की रक्षा करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। यदि किसी को कोई समस्या हो तो वह सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं किसान का बेटा हूं इसलिए किसानों की पीड़ा और उनकी मेहनत को भलीभांति समझता हूं।
डॉ. दहिया ने बताया कि मिल के नए परिसर में 90 केएलपीडी क्षमता का एथनॉल प्लांट स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। इस परियोजना की घोषणा केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा की गई थी। यह न केवल क्षेत्र के किसानों के लिए लाभकारी होगी, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को सशक्त बनाएगी।
शुगर मिल के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि मिल प्रशासन किसानों के सहयोग से ही प्रगति की राह पर अग्रसर है। उन्होंने उपायुक्त डॉ. दहिया का विशेष रूप से धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और नेतृत्व में मिल नई ऊंचाइयां हासिल कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed