{"_id":"6901307d1ea0faa0e60f3933","slug":"no-one-reached-the-iti-portal-for-admission-panipat-news-c-244-1-sknl1016-146207-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panipat News: आईटीआई में खुला पोर्टल पर दाखिले के लिए नहीं पहुंचा कोई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panipat News: आईटीआई में खुला पोर्टल पर दाखिले के लिए नहीं पहुंचा कोई
संवाद न्यूज एजेंसी, पानीपत
Updated Wed, 29 Oct 2025 02:37 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पानीपत। आईटीआई की रिक्त सीटें भरने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक बार फिर दाखिले किए जा रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को दाखिले का दूसरा दिन रहा। परंतु दो दिनों के दौरान एक भी विद्यार्थी दाखिला करवाने नहीं पहुंचा। पूरा दिन दाखिला समिति के सदस्य विद्यार्थियों की बाट जोहते रहे और शाम पांच बजे घर लौट गए। इस दौरान आईटीआई में एक भी दाखिला नहीं हुआ। शेड्यूल के अनुसार पांच नवंबर तक दाखिले किए जाएंगे।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में खाली पड़ी एससीवीटी ट्रेड की रिक्त सीटें भरने के लिए दोबारा दाखिला करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दाखिले करने के लिए सोमवार सुबह समय पर पोर्टल खोल दिया गया और दाखिला समिति के सदस्य भी पहुंच गए। परंतु दो दिनों के दौरान दाखिला लेने के लिए एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। दाखिला समिति के सदस्य पूरा दिन खाली बैठे रहे। जिले में केवल राजकीय आईटीआई में एससीवीटी की छह ट्रेड में कुल 136 सीटें हैं जिनमें से चार ट्रेड में 28 सीटें खाली हैं। कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार केवल इन ट्रेड पर ही दाखिले किए जाने हैं।
बता दें कि इस बार भी रिकॉर्ड आवेदन के बाद राजकीय आईटीआई की सीटें खाली रह गई हैं। जिले की सबसे बड़ी आईटीआई में एनसीवीटी व एससीवीटी की कुल 31 ट्रेड में 928 सीटें हैं। जिनमें से करीब 158 सीटें रिक्त हैं।
-- -- -- -
विद्यार्थियों का इन ट्रेड में नहीं रूझान
विद्यार्थियों का एससीवीटी ट्रेड के प्रति ज्यादा रूझान नहीं रहता है। सभी विद्यार्थी एनसीवीटी की ट्रेड में दाखिला लेने में रूचि दिखाते हैं। यही कारण है कि एससीवीटी में दाखिले कम होते हैं। राजकीय आईटीआई में कुल 31 में से एससीवीटी की छह ट्रेड हैं। इसमें से सीएनसी ट्रेड में 16, कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड में 06, फॉर्गर एंड हीट ट्रीटर में 05 और कोपा ट्रेड में एक सीट खाली हैं।
-- -- -- -- -
राजकीय आईटीआई में एससीवीटी ट्रेड व सीटों की स्थिति-
ट्रेड कुल सीटें
फॉर्गर एंड हीट ट्रीटर 20 15 05
कोपा एससीवीटी 24 23 01
कोस्मेटोलॉजी 24 18 06
फायर टैक्नोलॉजी 24 24 00
टीडब्ल्यूपीटी ड्यूल 20 20 00
सीएनसी 24 08 16
एससीवीटी की कुल सीटें 136
-- -- -- -- -
वर्जन-
विभाग के निर्देशों पर आईटीआई में फिर से दाखिले किए जा रहे हैं। केवल एससीवीटी ट्रेड के लिए दाखिले हो रहे हैं। पहले दो दिन दाखिले के लिए कोई विद्यार्थी नहीं पहुंचा। बुधवार से दाखिले के लिए विद्यार्थी आने की संभावना है। पांच नवंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी।
- डॉ. कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई, पानीपत।
-- -- -
पानीपत। आईटीआई की रिक्त सीटें भरने के लिए कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से एक बार फिर दाखिले किए जा रहे हैं। शेड्यूल के अनुसार मंगलवार को दाखिले का दूसरा दिन रहा। परंतु दो दिनों के दौरान एक भी विद्यार्थी दाखिला करवाने नहीं पहुंचा। पूरा दिन दाखिला समिति के सदस्य विद्यार्थियों की बाट जोहते रहे और शाम पांच बजे घर लौट गए। इस दौरान आईटीआई में एक भी दाखिला नहीं हुआ। शेड्यूल के अनुसार पांच नवंबर तक दाखिले किए जाएंगे।
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में खाली पड़ी एससीवीटी ट्रेड की रिक्त सीटें भरने के लिए दोबारा दाखिला करने का निर्णय लिया है। इसके तहत दाखिले करने के लिए सोमवार सुबह समय पर पोर्टल खोल दिया गया और दाखिला समिति के सदस्य भी पहुंच गए। परंतु दो दिनों के दौरान दाखिला लेने के लिए एक भी विद्यार्थी नहीं पहुंचा। दाखिला समिति के सदस्य पूरा दिन खाली बैठे रहे। जिले में केवल राजकीय आईटीआई में एससीवीटी की छह ट्रेड में कुल 136 सीटें हैं जिनमें से चार ट्रेड में 28 सीटें खाली हैं। कौशल एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के आदेशानुसार केवल इन ट्रेड पर ही दाखिले किए जाने हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि इस बार भी रिकॉर्ड आवेदन के बाद राजकीय आईटीआई की सीटें खाली रह गई हैं। जिले की सबसे बड़ी आईटीआई में एनसीवीटी व एससीवीटी की कुल 31 ट्रेड में 928 सीटें हैं। जिनमें से करीब 158 सीटें रिक्त हैं।
विद्यार्थियों का इन ट्रेड में नहीं रूझान
विद्यार्थियों का एससीवीटी ट्रेड के प्रति ज्यादा रूझान नहीं रहता है। सभी विद्यार्थी एनसीवीटी की ट्रेड में दाखिला लेने में रूचि दिखाते हैं। यही कारण है कि एससीवीटी में दाखिले कम होते हैं। राजकीय आईटीआई में कुल 31 में से एससीवीटी की छह ट्रेड हैं। इसमें से सीएनसी ट्रेड में 16, कॉस्मेटोलॉजी ट्रेड में 06, फॉर्गर एंड हीट ट्रीटर में 05 और कोपा ट्रेड में एक सीट खाली हैं।
राजकीय आईटीआई में एससीवीटी ट्रेड व सीटों की स्थिति-
ट्रेड कुल सीटें
फॉर्गर एंड हीट ट्रीटर 20 15 05
कोपा एससीवीटी 24 23 01
कोस्मेटोलॉजी 24 18 06
फायर टैक्नोलॉजी 24 24 00
टीडब्ल्यूपीटी ड्यूल 20 20 00
सीएनसी 24 08 16
एससीवीटी की कुल सीटें 136
वर्जन-
विभाग के निर्देशों पर आईटीआई में फिर से दाखिले किए जा रहे हैं। केवल एससीवीटी ट्रेड के लिए दाखिले हो रहे हैं। पहले दो दिन दाखिले के लिए कोई विद्यार्थी नहीं पहुंचा। बुधवार से दाखिले के लिए विद्यार्थी आने की संभावना है। पांच नवंबर तक यह प्रक्रिया चलेगी।
- डॉ. कृष्ण कुमार, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई, पानीपत।