{"_id":"694cbf930f35dc0ce90f0ab9","slug":"20-years-imprisonment-in-misdeed-case-2025-12-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"नाबालिग से अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद: साल 2020 का मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई सजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नाबालिग से अपहरण व दुष्कर्म के दोषी को 20 साल की कैद: साल 2020 का मामला, फास्ट ट्रैक कोर्ट ने सुनाई सजा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 25 Dec 2025 10:08 AM IST
सार
नाबालिग लड़की से अपहरण के मामले में पुलिस ने दोषी को 20 साल कैद की सजा सुनाई है। फास्ट ट्रैक कोर्ट में केस की सुनवाई हुई जिसके बाद पीड़िता को पांच साल के बाद इंसाफ मिल सका।
विज्ञापन
दुष्कर्म मामले में दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने के मामले में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट) लोकेश गुप्ता की अदालत ने आरोपी जिला झज्जर निवासी राजेश को दोषी करार देते हुए 20 साल कैद व 26 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा न करने की स्थिति में दोषी को 20 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी।
Trending Videos
एसपी कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार रेवाड़ी शहर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि उसकी 15 वर्षीय बेटी 10 जून 2020 को घर से अपनी दादी से मिलने के लिए गई थी। इसके बाद वापस घर नहीं लौटी। परिवार के लोगों द्वारा तलाश करने के बाद भी नाबालिग का कोई सुराग नहीं लग पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रास्ते की सीसीटीवी कैमरे की एक फुटेज देखने के बाद परिवार के लोगों ने जिला झज्जर निवासी राजेश पर नाबालिग को बहला-फुसला कर ले जाने का आरोप लगाया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को 18 जून 2020 को गांव कादीपुर (गुरुग्राम) से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजस्थान के जिला कोटपूतली के एक गांव से नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला।
नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसे युवक बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी दर्ज की थी।
पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद अदालत में दायर की थी चार्जशीट
पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद अदालत में चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत किए और गवाहों के बयान भी दर्ज कराए। साक्ष्यों और सभी पहलुओं पर सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज लोकेश गुप्ता ने आरोपी युवक को नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू की थी। पुलिस ने आरोपी युवक को 18 जून 2020 को गांव कादीपुर (गुरुग्राम) से गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने राजस्थान के जिला कोटपूतली के एक गांव से नाबालिग लड़की को ढूंढ निकाला।
नाबालिग लड़की ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि उसे युवक बहला फुसला कर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। बयान दर्ज करने के बाद पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी दर्ज की थी।
पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद अदालत में दायर की थी चार्जशीट
पुलिस ने जांच पूरी होने के बाद अदालत में चार्जशीट दायर की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अदालत में साक्ष्य प्रस्तुत किए और गवाहों के बयान भी दर्ज कराए। साक्ष्यों और सभी पहलुओं पर सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक स्पेशल कोर्ट के जज लोकेश गुप्ता ने आरोपी युवक को नाबालिग का अपहरण और दुष्कर्म करने का दोषी करार दिया। अदालत ने दोषी को कैद और जुर्माने की सजा सुनाई है।