सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Illegal parking has become a problem in the city, from Circular Road to the market, there is problem after problem.

Rewari News: शहर में अवैध पार्किंग बनी नासूर, सरकुलर रोड से बाजार तक समस्या ही समस्या

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन
Illegal parking has become a problem in the city, from Circular Road to the market, there is problem after problem.
बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। शहर में सरकुलर रोड सहित मुख्य मार्गों और बाजारों में अवैध पार्किंग आमजन के लिए बड़ी परेशानी बनती जा रही है। ब्रास मार्केट और नई अनाज मंडी में लंबे समय से प्राइवेट ट्रांसपोर्टरों का अस्थायी नहीं बल्कि स्थायी कब्जा नजर आ रहा है।
Trending Videos

ट्रांसपोर्टरों की बसों के साथ-साथ प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों की बसें भी इन्हीं स्थानों पर खड़ी की जा रही हैं जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

अनाज मंडी में फसल आने के समय ट्रांसपोर्टर अपनी बसें अस्थायी रूप से हटा लेते हैं लेकिन जैसे ही फसल सीजन समाप्त होता है, फड़ों पर दोबारा बसें खड़ी कर कब्जा कर लिया जाता है। इस पूरे मामले में प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। नतीजतन, अवैध पार्किंग का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है और शहर में अव्यवस्था गहराती जा रही है।
ब्रह्मगढ़ के सामने ब्रास मार्केट की जमीन पर भी ट्रांसपोर्टरों ने लंबे समय से अस्थायी कब्जा जमा रखा है। यहां दिन-रात बड़ी संख्या में प्राइवेट बसें और अन्य वाहन खड़े रहते हैं। इनमें से अधिकतर बसें बड़े ट्रांसपोर्टरों की हैं जो कंपनियों का स्टाफ छोड़ने और लेने के बाद ब्रास मार्केट में ही खड़ी कर दी जाती हैं।
ट्रांसपोर्टरों ने ब्रास मार्केट को अपनी पार्किंग का अड्डा बना लिया है। यह मुद्दा कई बार उठाया गया लेकिन विभागों में तालमेल की कमी के चलते समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

शहर में पार्किंग के लिए कोई स्थायी व्यवस्था न होने से आम लोग भी मजबूरी में सड़कों पर वाहन खड़ा कर रहे हैं। नगर परिषद की हाउस बैठक में कई बार पार्किंग का मुद्दा उठाया गया। इसके बाद अधिकारियों ने शहर का निरीक्षण कर 5-6 स्थान भी चिह्नित किए लेकिन आगे कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और मामला फाइलों में ही दबकर रह गया।

------------------



मेन बाजार और नाईवाली सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग नहीं


मेन बाजार और नाईवाली सब्जी मंडी में आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की कोई सुविधा नहीं है। लोग गोकल गेट चौकी से रेलवे रोड तक सड़क किनारे वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। वहीं सब्जी मंडी आने वालों ने नाईवाली पुल को ही पार्किंग स्थल बना लिया है। इसके अलावा सरकुलर रोड पर जगह-जगह अवैध पार्किंग के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है।

----------------

मुख्य सड़कों पर परमानेंट पार्किंग जैसी हालत हो चुकी


शहर की मुख्य सड़कों पर परमानेंट पार्किंग जैसी हालत हो चुकी है। सरकुलर रोड पर बस स्टैंड के बाहर, आंबेडकर चौक, धारूहेड़ा चुंगी, रेलवे रोड, कानोड़ गेट, झज्जर चौक, ट्रॉमा सेंटर के पास, बावल रोड, ब्रास मार्केट, अनाजमंडी, नगर परिषद कार्यालय के आसपास, नाईवाली पुल और मेन बाजार में वाहन चालकों ने सड़क को ही पार्किंग बना लिया है। मॉडल टाउन में महाराणा प्रताप चौक से शिव चौक और शिव चौक से बस स्टैंड मार्ग पर पूरे दिन वाहन खड़े रहते हैं जिससे निकलना तक मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा अव्यवस्था स्कूलों, बैंकों और प्राइवेट अस्पतालों के बाहर देखने को मिलती है जहां लोग सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से वाहन खड़ा कर चले जाते हैं। यदि जल्द ही प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले दिनों में शहर की यातायात व्यवस्था और भी बदतर हो सकती है।

--------

वर्जन:


शहर में पार्किंग की व्यवस्था को लेकर नगर परिषद अपनी योजना बना रही है। इसे लेकर अभी बातचीत चल रही है। जहां तक सवाल अवैध रूप से गाड़ी खड़ी करने का है, इसे चिह्नित किया जाएगा। कार्रवाई करवाई जाएगी। -पूनम यादव, चेयरपर्सन, नगर परिषद रेवाड़ी।

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

बड़े डाकघर के बाहर खड़ी गाड़ियां। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed