{"_id":"694c2c52df71f40f35062051","slug":"flying-squad-inspections-found-many-employees-absent-complaints-and-files-pending-rewari-news-c-198-1-rew1001-230942-2025-12-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: उड़नदस्ते के निरीक्षण में कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर, शिकायतें और फाइलें लंबित मिलीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: उड़नदस्ते के निरीक्षण में कई कर्मचारी मिले गैरहाजिर, शिकायतें और फाइलें लंबित मिलीं
विज्ञापन
बिजली निगम कार्यालय में जांंच करती मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम। स्रोत : विभाग
विज्ञापन
रेवाड़ी। मुख्यमंत्री उड़नदस्ता से निरीक्षक सतेंंद्र कुमार और ड्यूटी मजिस्ट्रेट विजयपाल की संयुक्त टीम ने एसडीओ (डीएचबीवीएन) के साथ गांव पालावास स्थित बिजली बोर्ड के उप-मंडल कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में कई कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए और कामकाज में भारी लापरवाही सामने आई।
निरीक्षण के समय कार्यालय में नितिन राठौर, सीए मौजूद मिले जिनकी उपस्थिति में रिकॉर्ड और कार्यप्रणाली की जांच की गई। वहीं एसडीओ उमेश यादव सरकारी कार्य से हिसार गए हुए पाए गए।
उड़नदस्ते की जांच में रजनीश चोपड़ा (जेई), दौलत सिंह (एएफएम), विष्णु प्रसाद (एलडीसी), बीना (एलएम) और गीता (एलएम) कार्यालय में अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों की गैरहाजिरी को गंभीर माना गया।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कार्यालय में सीएम विंडो की तीन शिकायतें तय समय से अधिक लंबित थीं। इसके अलावा नए कनेक्शन के लिए आए 54 में से 6 आवेदन पेडिंग मिले।
उड़नदस्ता टीम ने गैरहाजिर कर्मचारियों और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की सिफारिश की है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक, डीएचबीवीएन विद्युत सदन (हिसार) को रिपोर्ट भेजने की अनुशंसा की गई है।
Trending Videos
निरीक्षण के समय कार्यालय में नितिन राठौर, सीए मौजूद मिले जिनकी उपस्थिति में रिकॉर्ड और कार्यप्रणाली की जांच की गई। वहीं एसडीओ उमेश यादव सरकारी कार्य से हिसार गए हुए पाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उड़नदस्ते की जांच में रजनीश चोपड़ा (जेई), दौलत सिंह (एएफएम), विष्णु प्रसाद (एलडीसी), बीना (एलएम) और गीता (एलएम) कार्यालय में अनुपस्थित मिले। कर्मचारियों की गैरहाजिरी को गंभीर माना गया।
निरीक्षण में यह भी सामने आया कि कार्यालय में सीएम विंडो की तीन शिकायतें तय समय से अधिक लंबित थीं। इसके अलावा नए कनेक्शन के लिए आए 54 में से 6 आवेदन पेडिंग मिले।
उड़नदस्ता टीम ने गैरहाजिर कर्मचारियों और लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की सिफारिश की है। इस संबंध में प्रबंध निदेशक, डीएचबीवीएन विद्युत सदन (हिसार) को रिपोर्ट भेजने की अनुशंसा की गई है।