सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rewari News ›   Mohan murder case: Family agrees to post-mortem on DSP's assurance, 50,000 rupees dispute emerges

मोहन हत्याकांड : डीएसपी के आश्वासन पर पोस्टमार्टम को तैयार हुआ परिवार, 50 हजार का विवाद आया सामने

Rohtak Bureau रोहतक ब्यूरो
Updated Wed, 24 Dec 2025 11:38 PM IST
विज्ञापन
Mohan murder case: Family agrees to post-mortem on DSP's assurance, 50,000 rupees dispute emerges
पुलिस के समक्ष अपनी मांगे रखते मृतक मोहन के परिजन। संवाद
विज्ञापन
कोसली(रेवाड़ी)। भाला गांव में खाद-बीज विक्रेता की गोली मारकर हत्या के मामले में बुधवार को 22 घंटे बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए तैयार हो गए। पुलिस की तरफ से 24 घंटे के भीतर हत्यारोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने अपनी सहमति दी।
Trending Videos

परिवार ने पुलिस को स्पष्ट अल्टीमेटम दिया है कि यदि 24 घंटे के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। बुधवार सुबह हालात को संभालने के लिए डीएसपी कोसली विद्यानंद अस्पताल में पहुंचे थे। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से कई दौर की बातचीत की।
विज्ञापन
विज्ञापन

डीएसपी ने परिवार को भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस पूरी तत्परता से जांच कर रही है और भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीएसपी के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने के लिए राजी हुए जिससे पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।
भाला गांव में मोहन (50) खाद-बीज की दुकान चलाते थे। मोहन का किसी व्यक्ति के साथ करीब 50 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को हत्या का मुख्य कारण माना जा रहा है। वहीं जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया उस समय मोहन अपने बेटे दुष्यंत के साथ दुकान पर बैठे थे।
शाम करीब चार बजे दो युवक कार में सवार होकर आए और दुकान के पास रुककर मोहन पर गोलियां चला दीं जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
------------------
तीन खाली खोल और एक कारतूस बरामद
घटना के बाद पुलिस ने मौके से तीन खाली खोल और एक मिस हुआ कारतूस बरामद किया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी कब्जे में ले ली है और उनकी जांच की जा रही है। वहीं परिवार ने पुलिस को दो संदिग्धों के नाम बताए हैं जिनके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है।

-----------------
अचानक से हुई गोलीबारी, कुछ पता नहीं चला: दुष्यंत

मृतक मोहन के दो बेटे व एक बेटी है। खाद बीज की दुकान से मोहन अपने परिवार का गुजर बसर करता था। मोहन के बेटे दुष्यंत का कहना है कि मंगलवार को वह दुकान पर पिता के साथ बैठा था। सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। अचानक से दो लोग आए और आते ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौके से भाग निकले। जब तक वह कुछ समझ पाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीछा करने की कोशिश की लेकिन बदमाश भागने में कामयाब हो गए थे।

------------
हिसार के युवक के साथ हुआ था झगड़ा


नागरिक अस्पताल में मोहन के परिजनों ने बताया कि वह कुछ माह पहले तक एक ऑनलाइन वर्क करने वाली कंपनी में नौकरी करते थे। जहां पर उनके साथ हिसार का रहने वाला एक युवक भी काम करता था। मोहनलाल ने 50 हजार रुपये उधार दिए थे। वह काफी समय से पैसे नहीं दे रहा था। सोमवार को भी वह बाइक पर अपने एक साथी के साथ मोहन के पास आया था। यहां पैसों के लेन-देन में उसके साथ झगड़ा हुआ था। उसके बाद वह युवक वहां से चला गया। उसी युवक पर हत्या का शक जताया गया है। हालांकि इसकी जांच अभी चल रही है।
प्रशासन की मौजूदगी में हुआ दाह संस्कार
गांव भाला में बुधवार को मृतक मोहन का पोस्टमार्टम करवा शव का पुलिस टीम की मौजूदगी में दाह संस्कार कर दिया गया। गांव में तनाव को देखते हुए नाहड़ के बीडीपीओ अनिल यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाकर भेजा गया था। ग्रामीणों में इस बात को लेकर पुलिस के प्रति नाराजगी दिखाई दी कि अभी तक हत्या को अंजाम देने वालों को पकड़ा नहीं जा सका है।


वर्जन:
परिवार ने दो नाम बताए हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जल्द पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी। -विद्यानंद, डीएसपी, कोसली
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed