{"_id":"68c9ac24d10bb6abb50b3a7a","slug":"awareness-created-against-drug-addiction-cyber-fraud-and-crime-against-women-rewari-news-c-198-1-rew1001-225791-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नशा, साइबर फ्रॉड व महिला अपराध के विरुद्ध किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नशा, साइबर फ्रॉड व महिला अपराध के विरुद्ध किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:57 PM IST
विज्ञापन

फोटो : 17लोगों से बातचीत करते डीएसपी विद्यानंद। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
कोसली। डीएसपी कोसली विद्यानंद ने अपनी टीम के साथ मंगलवार को गांव भड़ंगीं और कारोली में भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों को नशा, साइबर फ्रॉड व महिला अपराध के विरुद्ध जागरूक किया।
डीएसपी विद्यानंद ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अपराध पर अंकुश लगाने, महिला सुरक्षा, नशे पर रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है। नशा समाज का साझा दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएं। नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। डीएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा यूथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।
डीएसपी कोसली ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है, जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
इस मौके पर प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, चौकी इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार व डीएसपी रीडर एसआई सुनील कुमार भी मौजूद रहे।।

डीएसपी विद्यानंद ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। अपराध पर अंकुश लगाने, महिला सुरक्षा, नशे पर रोकथाम पुलिस की प्राथमिकता है। नशा समाज का साझा दुश्मन है, इसलिए समाज से नशे को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए सभी लोग अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेवारी निभाएं। नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में पूर्ण सहयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि समाज से नशे को पूर्ण रूप से खत्म करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम में अपनी अहम भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। डीएसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सभी ग्राम पंचायतें, सामाजिक संस्थाएं तथा यूथ क्लब अपनी अग्रणी भूमिका निभाएं ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके।
डीएसपी कोसली ने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, जिसके तहत नशा तस्करों पर शिकंजा कसा जा रहा है। युवाओं को विभिन्न खेल गतिविधियों तथा कार्यक्रमों के माध्यम से नशे के खिलाफ जागरूक भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रेरित होकर जहां युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों की ओर अग्रसर हो रहे हैं वहीं पर अनेक नशा ग्रस्त युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है, जिनका स्थानीय प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
इस मौके पर प्रभारी इंस्पेक्टर कश्मीर सिंह, चौकी इंचार्ज पीएसआई मनीष कुमार व डीएसपी रीडर एसआई सुनील कुमार भी मौजूद रहे।।