{"_id":"68c9ab180eead5f88f02f182","slug":"barmer-jammutvi-special-train-will-be-operated-from-today-rewari-news-c-198-1-rew1001-225774-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का आज से होगा संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का आज से होगा संचालन
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:53 PM IST
विज्ञापन

फोटो : 1 भाड़ावास फाटक की तरफ से गुजर रही ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। उत्तर पश्चिम रेलवे ने खाटूश्याम जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बाड़मेर-जम्मूतवी एकतरफा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के संचालन से हरियाणा के चार जिलों के श्रद्धालुओं को सहूलियत होगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04818 बाड़मेर-जम्मूतवी एकतरफा विशेष ट्रेन 17 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और अगले दिन 18 सितंबर को शाम 3:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 5 जनरल कोच और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
यह ट्रेन बायतू, बालोतरा, समदड़ी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट हीरानगर, साम्बा स्टेशन पर रुकेगी।
त्योहारों को लेकर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
रेवाड़ी। छठ पूजा, दुर्गा पूजा और दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 अक्तूबर से 27 नवंबर तक कुल 9 ट्रिप में चलेगी।
यह ट्रेन जोधपुर से हर वीरवार की शाम 4:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर–जोधपुर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक कुल 9 ट्रिप में चलेगी। गोरखपुर से हर शुक्रवार रात 11:25 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 3:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे-2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे होंगे। यह रेलसेवा मार्ग में राजस्थान के मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हरियाणा के लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्याधाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04818 बाड़मेर-जम्मूतवी एकतरफा विशेष ट्रेन 17 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे चलेगी और अगले दिन 18 सितंबर को शाम 3:30 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 23 डिब्बे होंगे, जिनमें 2 फर्स्ट एसी, 2 सेकंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 5 जनरल कोच और 2 गार्ड डिब्बे शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह ट्रेन बायतू, बालोतरा, समदड़ी, दुंदाड़ा, लूनी, जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, नावां सिटी, फुलेरा, रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीमकाथाना, डाबला, नारनौल, अटेली, रेवाड़ी, अस्थल बोहर, रोहतक, जींद, नरवाना, जाखल, संगरूर, धुरी, लुधियाना, जालंधर सिटी, टाडा उडमुड, पठानकोट कैंट हीरानगर, साम्बा स्टेशन पर रुकेगी।
त्योहारों को लेकर चलाई जाएंगी विशेष ट्रेनें
रेवाड़ी। छठ पूजा, दुर्गा पूजा और दीपावली पर यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए जोधपुर-गोरखपुर-जोधपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 04829 जोधपुर–गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 2 अक्तूबर से 27 नवंबर तक कुल 9 ट्रिप में चलेगी।
यह ट्रेन जोधपुर से हर वीरवार की शाम 4:15 बजे रवाना होकर शुक्रवार रात 8:50 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04830 गोरखपुर–जोधपुर स्पेशल ट्रेन 3 अक्टूबर से 28 नवंबर तक कुल 9 ट्रिप में चलेगी। गोरखपुर से हर शुक्रवार रात 11:25 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 3:00 बजे जोधपुर पहुंचेगी।
इस ट्रेन में कुल 18 डिब्बे होंगे-2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 8 स्लीपर, 2 जनरल और 2 गार्ड डिब्बे होंगे। यह रेलसेवा मार्ग में राजस्थान के मेडता रोड, डेगाना, छोटी खाटु, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हरियाणा के लोहारू, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्याधाम, मनकापुर, बस्ती व खलीलाबाद स्टेशनों पर ठहराव करेगी।