{"_id":"651306c21473e1aaa2054da3","slug":"rewari-boy-and-girl-beaten-in-police-station-three-policemen-suspended-2023-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी: थाने में युवक-युवती को पीटा, युवक को जबरदस्ती राखी बंधवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
रेवाड़ी: थाने में युवक-युवती को पीटा, युवक को जबरदस्ती राखी बंधवाई, तीन पुलिसकर्मी निलंबित
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Tue, 26 Sep 2023 09:58 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती ने एसआई लेखराम पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया था। जांच के बाद तीनों के खिलाफ युवती की शिकायत पर मारपीट, छेड़छाड़ व धमकी देने का मामला दर्ज किया था।

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
हरियाणा के रेवाड़ी में बिना शिकायत दर्ज किए एक युवक व युवती की थाने में पिटाई करने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर व महिला हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। मामले में आरोपी स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) को भी निलंबित किया गया है। धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती की शिकायत पर तीनों के खिलाफ मारपीट व छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
विज्ञापन
Trending Videos
धारूहेड़ा की रहने वाली एक युवती की 12 जुलाई को धारूहेड़ा थाना में बुलाकर पुलिसकर्मियों ने पिटाई कर दी थी। पीड़िता ने मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद एसपी ने मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धारणा यादव को सौंपी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी की जांच में तैनात एसआई लेखराम, महिला हेडकांस्टेबल प्रेमलता व एसपीओ सूरत आरोपी पाए गए थे। पुलिसकर्मियों ने युवती के साथ-साथ उसके एक जानकार युवक की भी थाने में पिटाई की थी।
पुलिसकर्मियों की ओर से कोई शिकायत भी दर्ज नहीं की गई थी। पिटाई के बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई थी और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवती से उसके जानकार युवक को जबरदस्ती राखी भी बंधवाई गई थी।