{"_id":"6948358a6dc227b25a01234e","slug":"demand-for-immediate-removal-of-ban-on-appointment-of-numberdars-from-the-government-rewari-news-c-198-1-rew1001-230779-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: नंबरदारों की नियुक्ति पर लगी रोक सरकार से तुरंत हटाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: नंबरदारों की नियुक्ति पर लगी रोक सरकार से तुरंत हटाने की मांग
विज्ञापन
बाल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में एक मंच पर आए नंबरदार। संवाद
विज्ञापन
रेवाड़ी। बाल भवन में रविवार को हरियाणा के नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में नंबरदारों ने भाग लिया। मंच के माध्यम से हरियाणा सरकार से मांग की गई कि नंबरदारों का राज्यस्तरीय सम्मेलन बुलाया जाए और नंबरदारों की नियुक्ति पर लगी रोक को तुरंत हटाने की घोषणा की जाए।
इस मौके पर गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, मेवात, फरीदाबाद, सोनीपत सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्ष उदयराज राव ने कहा कि विरासत इंतकाल जैसी प्रक्रियाओं में नंबरदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने सभी नंबरदारों से आह्वान किया कि वे एसआईआर प्रक्रिया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नंबरदार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं।
सम्मेलन में मौजूद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पूरे हरियाणा के नंबरदार एकजुट हैं। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हरियाणा के नंबरदार मानदेय को लेकर संघर्ष नहीं कर रहे बल्कि उनका संघर्ष अपने सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए है।
मांग...सरकारी कार्यक्रमों में नंबरदार की अलग से कुर्सी रखी जाए
नंबरदारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से यह भी मांग की है कि गांव में जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो, चाहे वह विधायक या प्रशासनिक अधिकारियों का हो, उसमें नंबरदार के लिए अलग से सम्मानजनक कुर्सी की व्यवस्था की जाए। वक्ताओं का कहना था कि यह कदम नंबरदारों के सम्मान को बनाए रखने में सहायक होगा।
-- -- -- -- -- -- --
बच्ची से हुए जघन्य अपराध के आरोपी का कोई भी वकील न्यायालय में पक्ष न ले
सम्मेलन का मंच संचालन जिला संयोजक सतीश नंबरदार औलांत ने किया। इसी मंच से बार एसोसिएशन से आग्रह किया गया कि रेवाड़ी में बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध के आरोपी का कोई भी वकील न्यायालय में पक्ष न ले। उन्होंने रेवाड़ी की ऐतिहासिक और पावन भूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि ये क्रांतिकारियों और रणबांकुरों की धरती है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी का नाम त्रेता युग में राजा रेवत की पुत्री रेवती के नाम पर पड़ा जिनका विवाह भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम से हुआ था। उन्होंने 1857 की क्रांति में रेवाड़ी के राजा राव तुलाराम के योगदान को भी याद किया।
-- -- -- -- -
नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा एक नए संगठन का किया गठन
इस अवसर पर नंबरदारों ने नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा नामक एक नए संगठन का गठन भी किया। गुरुग्राम कमीशनरी से गुरदयाल नंबरदार, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी को संयोजक और नरेश यादव, जिला अध्यक्ष गुरुग्राम को कमीशनरी का सह-संयोजक नियुक्त किया गया। सम्मेलन के अंत में सभी नंबरदारों ने एकजुट होकर अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।
Trending Videos
इस मौके पर गुरुग्राम, अंबाला, कुरुक्षेत्र, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, मेवात, फरीदाबाद, सोनीपत सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अध्यक्ष उदयराज राव ने कहा कि विरासत इंतकाल जैसी प्रक्रियाओं में नंबरदारों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने सभी नंबरदारों से आह्वान किया कि वे एसआईआर प्रक्रिया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में पूरा सहयोग दें। उन्होंने कहा कि नंबरदार सरकार और जनता के बीच सेतु का काम करते हैं।
सम्मेलन में मौजूद सभी वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि पूरे हरियाणा के नंबरदार एकजुट हैं। वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि हरियाणा के नंबरदार मानदेय को लेकर संघर्ष नहीं कर रहे बल्कि उनका संघर्ष अपने सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए है।
मांग...सरकारी कार्यक्रमों में नंबरदार की अलग से कुर्सी रखी जाए
नंबरदारों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से यह भी मांग की है कि गांव में जब भी कोई सरकारी कार्यक्रम आयोजित हो, चाहे वह विधायक या प्रशासनिक अधिकारियों का हो, उसमें नंबरदार के लिए अलग से सम्मानजनक कुर्सी की व्यवस्था की जाए। वक्ताओं का कहना था कि यह कदम नंबरदारों के सम्मान को बनाए रखने में सहायक होगा।
बच्ची से हुए जघन्य अपराध के आरोपी का कोई भी वकील न्यायालय में पक्ष न ले
सम्मेलन का मंच संचालन जिला संयोजक सतीश नंबरदार औलांत ने किया। इसी मंच से बार एसोसिएशन से आग्रह किया गया कि रेवाड़ी में बच्ची के साथ हुए जघन्य अपराध के आरोपी का कोई भी वकील न्यायालय में पक्ष न ले। उन्होंने रेवाड़ी की ऐतिहासिक और पावन भूमि का उल्लेख करते हुए कहा कि ये क्रांतिकारियों और रणबांकुरों की धरती है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी का नाम त्रेता युग में राजा रेवत की पुत्री रेवती के नाम पर पड़ा जिनका विवाह भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम से हुआ था। उन्होंने 1857 की क्रांति में रेवाड़ी के राजा राव तुलाराम के योगदान को भी याद किया।
नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा एक नए संगठन का किया गठन
इस अवसर पर नंबरदारों ने नंबरदार वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा नामक एक नए संगठन का गठन भी किया। गुरुग्राम कमीशनरी से गुरदयाल नंबरदार, पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी को संयोजक और नरेश यादव, जिला अध्यक्ष गुरुग्राम को कमीशनरी का सह-संयोजक नियुक्त किया गया। सम्मेलन के अंत में सभी नंबरदारों ने एकजुट होकर अपने हक और सम्मान के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।