{"_id":"68c9ab7ddb6373d4e003a003","slug":"national-nutrition-month-many-programs-will-be-organized-from-today-rewari-news-c-198-1-rew1001-225783-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: राष्ट्रीय पोषण माह आज से आयोजित होंगे कई कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: राष्ट्रीय पोषण माह आज से आयोजित होंगे कई कार्यक्रम
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 11:55 PM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेवाड़ी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से देश में 17 सितंबर से 16 अक्तूबर तक आठवां राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाएगा। इसके तहत संतुलित आहार, बचपन की देखभाल, शिक्षा और स्थानीय पौष्टिक खाद्य संसाधनों को बढ़ावा दिया जाएगा। पोषण माह के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए एक माह तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ खंड खोल के गांव राजपुरा इस्तमुरार में एडीसी राहुल मोदी करेंगे । राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार के तहत छह थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें महिलाओं और बच्चों को शामिल किया जाएगा।
जन जागरूकता व जनसहभागिता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है।
इसके तहत मोटापे का समाधान, चीनी, नमक और तेल का सेवन कम करने, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। संवाद

महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शालू यादव ने बताया कि जिलास्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ खंड खोल के गांव राजपुरा इस्तमुरार में एडीसी राहुल मोदी करेंगे । राष्ट्रीय पोषण माह के तहत स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार के तहत छह थीम पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें महिलाओं और बच्चों को शामिल किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
जन जागरूकता व जनसहभागिता के लिए विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि जिला में पोषण माह के आयोजन का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व छह वर्ष तक के बच्चों में पोषण स्तर में सुधार लाना है।
इसके तहत मोटापे का समाधान, चीनी, नमक और तेल का सेवन कम करने, शिशु एवं छोटे बच्चों के आहार आदि पर विशेष ध्यान देने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। संवाद