{"_id":"68c8650b4c8596a8a307416b","slug":"pledge-to-promote-peace-and-harmony-rewari-news-c-198-1-rew1001-225755-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: शांति और सद्भावना बढ़ाने की ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: शांति और सद्भावना बढ़ाने की ली शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:42 AM IST
विज्ञापन

फोटो : 28प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थी अपना पोस्टर दिखाते। स्रोत : कॉलेज
- फोटो : credit
विज्ञापन
कोसली। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय के दक्षिण हरियाणा स्थित एकमात्र सरकारी महिला रीजनल सेंटर कृष्ण नगर में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं ने शांति व सद्भावना बढ़ाने की शपथ ली।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने शांति और सौहार्द के संदेश को आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाएं अंजलि, तमन्ना, दीक्षा, प्रिया, मुस्कान और शीतल विजेता रहीं। छात्राओं ने शांति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई।
निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने छात्राओं को शपथ दिलाई और कहा कि सभी युवा शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने व्यवहार और गतिविधियों के माध्यम से विश्व में शांति स्थापित करने में योगदान दें।
कार्यक्रम में डॉ. प्रवेश भारद्वाज, डॉ. सोनिया यादव, डॉ. प्रदीप, डॉ. अंजलि यादव, सुशीला और निर्मला समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने शांति और सौहार्द के संदेश को आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में स्वयं सेविकाएं अंजलि, तमन्ना, दीक्षा, प्रिया, मुस्कान और शीतल विजेता रहीं। छात्राओं ने शांति के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता जताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
निदेशक डॉ. यशपाल शर्मा ने छात्राओं को शपथ दिलाई और कहा कि सभी युवा शांति और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए संकल्प लें। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित किया कि वे अपने व्यवहार और गतिविधियों के माध्यम से विश्व में शांति स्थापित करने में योगदान दें।
कार्यक्रम में डॉ. प्रवेश भारद्वाज, डॉ. सोनिया यादव, डॉ. प्रदीप, डॉ. अंजलि यादव, सुशीला और निर्मला समेत अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।