{"_id":"68c86651587c2e81f30b1e38","slug":"selected-youth-will-interact-with-the-prime-minister-on-youth-day-rewari-news-c-198-1-rew1001-225734-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे चयनित युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: युवा दिवस पर प्रधानमंत्री से संवाद करेंगे चयनित युवा
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रेवाड़ी। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का दूसरा संस्करण वर्ष 10 से 12 जनवरी 2026 को युवा दिवस पर नई दिल्ली में आयोजित होगा। यहां चयनित युवा प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करेंगे।
जिला यूथ अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में हुए पहले संस्करण में करीब 30 लाख युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 3 हजार युवाओं ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री से सीधा संवाद किया था।
ऑनलाइन क्विज राउंड शुरू हो चुका है। इसमें पंजीकरण के लिए मेरा युवा भारत पोर्टल पर 15 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
दूसरा चरण 23 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक निबंध प्रतियोगिता का है। तीसरा चरण राज्य स्तर पर पीपीटी चैलेंज 24 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक है। चौथा चरण विकसित भारत चैंपियनशिप 10 से 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होगा। इस प्रक्रिया से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1,500 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे।

जिला यूथ अधिकारी सुमित यादव ने बताया कि वर्ष 2025 में हुए पहले संस्करण में करीब 30 लाख युवाओं ने भाग लिया था, जिनमें से 3 हजार युवाओं ने दिल्ली स्थित भारत मंडपम में प्रधानमंत्री से सीधा संवाद किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑनलाइन क्विज राउंड शुरू हो चुका है। इसमें पंजीकरण के लिए मेरा युवा भारत पोर्टल पर 15 अक्तूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
दूसरा चरण 23 अक्तूबर से 5 नवंबर 2025 तक निबंध प्रतियोगिता का है। तीसरा चरण राज्य स्तर पर पीपीटी चैलेंज 24 नवंबर से 8 दिसंबर 2025 तक है। चौथा चरण विकसित भारत चैंपियनशिप 10 से 12 जनवरी 2026 को नई दिल्ली में होगा। इस प्रक्रिया से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कुल 1,500 प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचेंगे।