{"_id":"694834bb732b778c8207bb02","slug":"theft-accused-arrested-in-bhiwadi-gold-jewellery-recovered-rewari-news-c-198-1-rew1001-230794-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: भिवाड़ी में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: भिवाड़ी में चोरी का आरोपी गिरफ्तार, सोने के जेवर बरामद
विज्ञापन
आरोपी वागेश उर्फ सुक्कू
विज्ञापन
भिवाड़ी। पुलिस ने सेक्टर-5 में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए शातिर अपराधी राजस्थान हाउसिंग बोर्ड, सेक्टर-7 निवासी वागेश उर्फ सुक्कू (29) को गिरफ्तार किया है।
यूआईटी थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को दिन में उनके खाली मकान में चोरों ने घुसकर सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी गए सामान में 2 सोने की चेन, 1 कंठी, कान की झुमकी और अन्य सोने के आभूषण शामिल थे। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया।
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी वागेश को आलमपुर मंदिर से बस स्टैंड जाने वाली सड़क से दबोचा गया।
पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए जेवरात में से एक सोने की चेन और एक सोने की कंठी को भिवाड़ी के समतल चौक स्थित बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की कई वारदातों में शामिल रहा है।
Trending Videos
यूआईटी थानाधिकारी दारा सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को दिन में उनके खाली मकान में चोरों ने घुसकर सोने के जेवरात चुरा लिए। चोरी गए सामान में 2 सोने की चेन, 1 कंठी, कान की झुमकी और अन्य सोने के आभूषण शामिल थे। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
थानाधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाने में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाए गए, मुखबिरों की सूचना और तकनीकी जांच के आधार पर आरोपी वागेश को आलमपुर मंदिर से बस स्टैंड जाने वाली सड़क से दबोचा गया।
पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर चोरी गए जेवरात में से एक सोने की चेन और एक सोने की कंठी को भिवाड़ी के समतल चौक स्थित बजाज फाइनेंस गोल्ड लोन शाखा से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी क्षेत्र में चोरी और नकबजनी की कई वारदातों में शामिल रहा है।