{"_id":"68c9aca874f264481c0aef30","slug":"two-drug-addicts-were-admitted-to-a-de-addiction-center-rewari-news-c-198-1-rew1001-225793-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rewari News: दो नशा पीड़ितों को डी-एडिक्शन सेंटर में कराया भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rewari News: दो नशा पीड़ितों को डी-एडिक्शन सेंटर में कराया भर्ती
विज्ञापन

फोटो : 19लोगों को जागरूक करते नशा मुक्ति टीम। स्रोत : पुलिस
विज्ञापन
रेवाड़ी। पुलिस की नशा मुक्ति टीम ने गांव बालियर खुर्द, बालियर कलां व मुंडिया खेडा में घर-घर जाकर ग्रामीणों को नशे के खिलाफ जागरूक किया। टीम ने दो नशा पीड़ित लोगों की काउंसिलिंग करवाकर कर उन्हें रेवाड़ी के डी एडिक्शन सेंटर में भर्ती करवाया। उन्हें इलाज के लिए प्रेरित किया गया।
टीम ने अब तक नशे से पीड़ित 126 लोगों की पहचान की है। इसके अलावा 41 नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया है। एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और आमजन अगर आपस में तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान से प्रेरित होकर युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों से जुड़ रहे हैं। कई युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है, जिनका प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है इसका मिलकर बहिष्कार करें। अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे संबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1933 या 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बताने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

टीम ने अब तक नशे से पीड़ित 126 लोगों की पहचान की है। इसके अलावा 41 नशा पीड़ितों का इलाज करवाया गया है। एएसआई जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस और आमजन अगर आपस में तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस के इस अभियान से प्रेरित होकर युवा शिक्षा और खेल गतिविधियों से जुड़ रहे हैं। कई युवकों ने नशा छोड़ने की पहल भी की है, जिनका प्रशासन की मदद से इलाज करवाकर उन्हें फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल किया गया है।
उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है इसका मिलकर बहिष्कार करें। अगर आपके पास किसी प्रकार की नशे संबंधी सूचना है कोई व्यक्ति नशे का प्रयोग करता है या नशे की सप्लाई इत्यादि करता है तो इस बारे पुलिस को हेल्पलाइन नंबर 1933 या 112 नंबर पर सूचित करे। पता व जानकारी बताने वाले व्यक्ति का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।