{"_id":"68c866f5938476b8c203d8ca","slug":"verification-of-voters-is-being-done-dc-rewari-news-c-198-1-rew1001-225744-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"मतदाताओं का किया जा रहा सत्यापन : डीसी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मतदाताओं का किया जा रहा सत्यापन : डीसी
संवाद न्यूज एजेंसी, रेवाड़ी
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:50 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मतदाता सूची और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें डीसी ने बताया कि मतदाताओं के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय-समय पर बैठक करने, बीएलओ के कार्ड वितरित करने, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं का सत्यापन करने के बारे में जानकारी ली। बीएलओज की नियुक्ति और मतदाताओं की संख्या की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें रेवाड़ी, कोसली व बावल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता की वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। 100 वर्ष आयु से अधिक आयु के 332 मतदाता है। बीएलओ के आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।

रेवाड़ी। हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ए श्रीनिवास ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्तों व अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें मतदाता सूची और अन्य कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें डीसी ने बताया कि मतदाताओं के सत्यापन का कार्य शुरू कर दिया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों के साथ समय-समय पर बैठक करने, बीएलओ के कार्ड वितरित करने, सौ वर्ष से आयु से अधिक के मतदाताओं का सत्यापन करने के बारे में जानकारी ली। बीएलओज की नियुक्ति और मतदाताओं की संख्या की समीक्षा करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अभिषेक मीणा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को बताया कि जिले में तीन विधानसभा क्षेत्र है, जिनमें रेवाड़ी, कोसली व बावल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मतदाता की वेरिफिकेशन का कार्य शुरू कर दिया गया है। 100 वर्ष आयु से अधिक आयु के 332 मतदाता है। बीएलओ के आईडी कार्ड वितरित किए जा चुके हैं।