रेवाड़ी। महाराणा प्रताप चौक के पास अभिराज सांस्कृतिक संस्था की तरफ से पर्यावरण संरक्षण और सुंदरीकरण मुहिम का आयोजन किया गया। इस दौरान पौधे लगाने के साथ-साथ उनके सुंदरीकरण और पानी देने का नियमित रूप से आह्वान किया गया।
पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी धर्मबीर बल्डोदिया ने बताया कि संस्था के सदस्यों ने सुबह से ही महाराणा प्रताप चौक सर्किल के सुंदरीकरण को ध्यान में रखते हुए वहां लगाए गए पौधों का रखरखाव और उन्हें पानी देने का कार्य किया। इस मुहिम में स्थानीय युवाओं और विभिन्न संस्थाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।
अभिराज सांस्कृतिक संस्था के निर्देशक अभिषेक सैनी ने बताया कि इससे पहले संस्था द्वारा सफाई अभियान और पौधरोपण कार्यक्रम भी आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की मुहिम न केवल पर्यावरण संरक्षण के लिए जरूरी है बल्कि ऐतिहासिक और सार्वजनिक स्थलों के सुंदरीकरण में भी अहम भूमिका निभाती है।
कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के साथ ईश्वरी प्रसाद, शालू सैनी, मनोज जाटू, नितेश बंसल, भरत कुमार, प्रिया, दिव्या, निशा और खुशी सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।