{"_id":"693b344899251f28980b1640","slug":"a-complaint-was-filed-with-the-chief-minister-alleging-corruption-in-the-municipality-rohtak-news-c-17-roh1020-776235-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सीएम को शिकायत देकर नपा में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सीएम को शिकायत देकर नपा में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सांपला। जिला प्रशासन ने लोगों की शिकायतों पर अमल नहीं किया तो पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात कर लिखित में शिकायत की है। इससे नगर पालिका में हड़कंप मचा हुआ है।
शिवकुमार रंगीला ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित में शिकायत देकर करीब 15 कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि एक भी ऐसा काम नजर नहीं आ रहा है जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप न लगा हो।
उनका आरोप है कि सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा उठान, शौचालयों की सफाई, नालों की सफाई, भवन निर्माण, पार्कों की सफाई व रखरखाव, सफाई कर्मचारियों के कार्य का दुरुपयोग, भगत सिंह इंडोर स्टेडियम, चौधरी छोटू राम कम्युनिटी सेंटर, सोलर लाइट, बिजली रिपेयर और मेंटेनेंस, एकल लाइन सिस्टम, कबाड़ के समान में घोटाला, पदों की गरिमा में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार, झज्जर रोड से बेरी रोड नाले की सफाई में भ्रष्टाचार करने के आरोप नगर पालिका पर लग चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 1 में नगर पालिका की ओर से बिना सीवर लाइन डाले हुए गलियों का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग ने भी जांच की लेकिन अभी तक पालिका की कार्यप्रणाली पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अभी भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। नगर पालिका सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीएम उत्सव आनंद की तरफ से जांच की जा रही है।
Trending Videos
शिवकुमार रंगीला ने दो दिन पहले मुख्यमंत्री से मिलकर लिखित में शिकायत देकर करीब 15 कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका आरोप है कि एक भी ऐसा काम नजर नहीं आ रहा है जिसमें भ्रष्टाचार का आरोप न लगा हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
उनका आरोप है कि सफाई व्यवस्था, डोर टू डोर कचरा उठान, शौचालयों की सफाई, नालों की सफाई, भवन निर्माण, पार्कों की सफाई व रखरखाव, सफाई कर्मचारियों के कार्य का दुरुपयोग, भगत सिंह इंडोर स्टेडियम, चौधरी छोटू राम कम्युनिटी सेंटर, सोलर लाइट, बिजली रिपेयर और मेंटेनेंस, एकल लाइन सिस्टम, कबाड़ के समान में घोटाला, पदों की गरिमा में लापरवाही, प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार, झज्जर रोड से बेरी रोड नाले की सफाई में भ्रष्टाचार करने के आरोप नगर पालिका पर लग चुके हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड नंबर 1 में नगर पालिका की ओर से बिना सीवर लाइन डाले हुए गलियों का निर्माण किया जा रहा है। इस संबंध में सीएम फ्लाइंग ने भी जांच की लेकिन अभी तक पालिका की कार्यप्रणाली पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। अभी भी निर्माण कार्य चल रहे हैं। नगर पालिका सचिव नरेंद्र कुमार ने बताया कि एसडीएम उत्सव आनंद की तरफ से जांच की जा रही है।