{"_id":"693b34574bc2a46c3c04fe83","slug":"retired-employees-will-hold-a-protest-at-mansarovar-park-on-the-17th-rohtak-news-c-17-roh1020-776260-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: रिटायर्ड कर्मचारी 17 को मानसरोवर पार्क में करेंगे प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: रिटायर्ड कर्मचारी 17 को मानसरोवर पार्क में करेंगे प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने 17 दिसंबर को पेंशन वित्त विधेयक-2025 को रद्द करवाने के लिए मानसरोवर पार्क में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जगपाल सांगवान ने वीरवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि 8वें वेतन आयोग में पेंशन बढ़ोतरी की मांग के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मीटिंग हुई थी। इसकी कार्रवाई रिपोर्ट अभी तक उजागर नहीं की गई है जिससे लगता है कि केंद्र सरकार की नीयत में खोट है।
जगपाल सांगवान ने बताया कि रिटायर्ड कर्मियों के साथ 22 मई को मुख्य सचिव हरियाणा सरकार से वार्ता समिति की उच्चस्तरीय बैठक में कई मांगों के बारे में सहमति कायम हुई थी। निश्चित सीमा अवधि में लागू करने का भरोसा दिया गया था लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
इस कारण रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। कैशलेस मेडिकल सुविधा, बेसिक पेंशन में वृद्धि, कम्युटेशन की कटौती 10 वर्ष तक, 18 माह का रोका गया महंगाई भत्ता, हवाई, रेल यात्रा में रियायती सुविधा लागू करना आदि मांगें लंबित है। सचिव ओमप्रकाश कादियान ने कहा कि इन हालात में रिटायर्ड भाई-बहनों से अनुरोध है कि 8वें वेतन आयोग के लाभ के लिए 17 दिसंबर को प्रदर्शन में शामिल हों।
Trending Videos
कर्मचारी संघ के जिला प्रधान जगपाल सांगवान ने वीरवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि 8वें वेतन आयोग में पेंशन बढ़ोतरी की मांग के लिए दिल्ली के जंतर मंतर पर देशव्यापी विरोध प्रदर्शन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री के साथ मीटिंग हुई थी। इसकी कार्रवाई रिपोर्ट अभी तक उजागर नहीं की गई है जिससे लगता है कि केंद्र सरकार की नीयत में खोट है।
जगपाल सांगवान ने बताया कि रिटायर्ड कर्मियों के साथ 22 मई को मुख्य सचिव हरियाणा सरकार से वार्ता समिति की उच्चस्तरीय बैठक में कई मांगों के बारे में सहमति कायम हुई थी। निश्चित सीमा अवधि में लागू करने का भरोसा दिया गया था लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस कारण रिटायर्ड कर्मचारियों में भारी नाराजगी है। कैशलेस मेडिकल सुविधा, बेसिक पेंशन में वृद्धि, कम्युटेशन की कटौती 10 वर्ष तक, 18 माह का रोका गया महंगाई भत्ता, हवाई, रेल यात्रा में रियायती सुविधा लागू करना आदि मांगें लंबित है। सचिव ओमप्रकाश कादियान ने कहा कि इन हालात में रिटायर्ड भाई-बहनों से अनुरोध है कि 8वें वेतन आयोग के लाभ के लिए 17 दिसंबर को प्रदर्शन में शामिल हों।