{"_id":"693b345d8cf8b10e820aeba0","slug":"deependra-complained-to-the-lok-sabha-speaker-about-the-non-utilization-of-mplads-funds-and-a-report-has-been-sought-rohtak-news-c-17-roh1020-776226-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: दीपेंद्र ने लोस अध्यक्ष से की सांसद निधि खर्च न करने की शिकायत, रिपोर्ट तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: दीपेंद्र ने लोस अध्यक्ष से की सांसद निधि खर्च न करने की शिकायत, रिपोर्ट तलब
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने लाखनमाजरा में बास्केटबॉल खिलाड़ी हार्दिक राठी की मौत और 18.50 लाख खजाने में होते हुए भी काम नहीं कराने की लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की है। इसके बाद सांसद निधि प्रभाग ने डीआरडीए से रकम खर्च न करने की वजह पूछी है।
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ही वीरवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। बताया, मैंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया था कि जर्जर स्टेडियम में अभ्यास करते वक्त हार्दिक राठी की पोल गिरने से मौत हो गई और सांसद निधि से इस स्टेडियम को मिले 18.50 लाख रुपये धरे ही रह गए।
अफसरों ने यह रकम खजाने में ही पड़ी रहने दी और उसका उपयोग ही नहीं किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में इसे सांसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना भी बताया।
इसके बाद सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन सांसद निधि प्रभाग ने पत्र लिखकर सवाल-जवाब किया। उपनिदेशक ने रोहतक के जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआडीए) से पूछा है कि स्वीकृति के बावजूद 18.50 लाख रुपये स्टेडियम के सुधार में खर्च क्यों नहीं किए।
सांसद विशेषाधिकार के सांसद निधि प्रभाग के उपनिदेशक ने जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) से पूछा है कि 12.30 और 6.20 लाख रुपये की मंजूरी के बावजूद राशि का उपयोग क्यों नहीं किया। जवाब मांगे जाने की सूचना सांसद को भी दी गई है।
Trending Videos
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने ही वीरवार को पत्रकारों को यह जानकारी दी। बताया, मैंने लोकसभा अध्यक्ष को बताया था कि जर्जर स्टेडियम में अभ्यास करते वक्त हार्दिक राठी की पोल गिरने से मौत हो गई और सांसद निधि से इस स्टेडियम को मिले 18.50 लाख रुपये धरे ही रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
अफसरों ने यह रकम खजाने में ही पड़ी रहने दी और उसका उपयोग ही नहीं किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में इसे सांसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना भी बताया।
इसके बाद सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के अधीन सांसद निधि प्रभाग ने पत्र लिखकर सवाल-जवाब किया। उपनिदेशक ने रोहतक के जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआडीए) से पूछा है कि स्वीकृति के बावजूद 18.50 लाख रुपये स्टेडियम के सुधार में खर्च क्यों नहीं किए।
सांसद विशेषाधिकार के सांसद निधि प्रभाग के उपनिदेशक ने जिला ग्रामीण विकास एजेंसी (डीआरडीए) से पूछा है कि 12.30 और 6.20 लाख रुपये की मंजूरी के बावजूद राशि का उपयोग क्यों नहीं किया। जवाब मांगे जाने की सूचना सांसद को भी दी गई है।