{"_id":"693b347d196625ae3a0bedb4","slug":"information-was-provided-about-agricultural-loan-facilities-rohtak-news-c-17-roh1020-776206-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: कृषि से जुड़ी ऋण सुविधाओं के बारे में दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: कृषि से जुड़ी ऋण सुविधाओं के बारे में दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Fri, 12 Dec 2025 02:45 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रोहतक। किसानों, स्वयं सहायता समूहों और ग्रामीण उद्यमियों को बैंक की विविध कृषि एवं वित्तीय योजनाओं से अवगत कराने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ने बुधवार को ब्राह्मणवास में कृषि आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता मंडल प्रमुख आरजू परवीन ने की।
बैंक की कृषि अधिकारी सविता व अग्रणी जिला प्रबंधक महावीर प्रसाद ने कृषि ऋण योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय सशक्तीकरण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री एफएमई योजना, डेयरी फार्म एवं पशुपालन परियोजनाओं, कृषि भूमि खरीद सुविधाओं व ट्रैक्टर, कंबाइन, थ्रेशर आदि कृषि यंत्रों के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने भेड़-बकरी एवं मत्स्य पालन जैसी सहायक कृषि से जुड़ी ऋण सुविधाओं और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व बैंकों में अनक्लेम्ड राशि के बारे में बताया।
कार्यक्रम में पीएनबी ने करीब 32.72 करोड़ रुपये की कृषि ऋण एवं कृषि से संबंधित गतिविधियों से जुड़े 157 से अधिक नए ऋण प्रस्ताव प्राप्त किए। मंडल प्रमुख आरजू परवीन ने कहा कि पीएनबी सदैव ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और वित्तीय समावेशन को अपनी प्राथमिकता में रखता है।
इस अवसर पर योगिता देशवाल, बैंक बीसी एजेंट, सीएफएल प्रत्युष व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
Trending Videos
बैंक की कृषि अधिकारी सविता व अग्रणी जिला प्रबंधक महावीर प्रसाद ने कृषि ऋण योजनाओं, स्वयं सहायता समूहों के वित्तीय सशक्तीकरण, एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड, प्रधानमंत्री एफएमई योजना, डेयरी फार्म एवं पशुपालन परियोजनाओं, कृषि भूमि खरीद सुविधाओं व ट्रैक्टर, कंबाइन, थ्रेशर आदि कृषि यंत्रों के लिए उपलब्ध वित्तीय सहायता के संबंध में जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने भेड़-बकरी एवं मत्स्य पालन जैसी सहायक कृषि से जुड़ी ऋण सुविधाओं और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं व बैंकों में अनक्लेम्ड राशि के बारे में बताया।
कार्यक्रम में पीएनबी ने करीब 32.72 करोड़ रुपये की कृषि ऋण एवं कृषि से संबंधित गतिविधियों से जुड़े 157 से अधिक नए ऋण प्रस्ताव प्राप्त किए। मंडल प्रमुख आरजू परवीन ने कहा कि पीएनबी सदैव ग्रामीण विकास, किसान कल्याण और वित्तीय समावेशन को अपनी प्राथमिकता में रखता है।
इस अवसर पर योगिता देशवाल, बैंक बीसी एजेंट, सीएफएल प्रत्युष व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।