{"_id":"6942f867625d823e790b189f","slug":"allegations-of-corruption-in-development-projects-rohtak-news-c-17-roh1020-779349-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप, ढोल बजाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप, ढोल बजाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे लोग
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
सांपला। नगर पालिका की ओर से कस्बे में कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। बुधवार को सांपला बचाओ संघर्ष समिति ने कस्बे में प्रदर्शन किया। लोगों का ध्यान खींचने और प्रशासन को जगाने के लिए ढोल बजाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम आनंद उत्सव को ज्ञापन सौंपा।
अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला के नेतृत्व में बुधवार को कुछ महिला और पुरुष बाजार में एकत्रित हुए। उन्होंने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और नारेबाजी की।
बाद में प्रदर्शन करते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। काफी देर तक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन चलता रहा। एसडीएम बाहर नहीं आए। उसके बाद कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची।
एसडीएम आनंद उत्सव ने बताया कि जो भी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत आई है, उस पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों पूर्व पार्षद शिवकुमार मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी थी।
Trending Videos
सांपला। नगर पालिका की ओर से कस्बे में कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं। बुधवार को सांपला बचाओ संघर्ष समिति ने कस्बे में प्रदर्शन किया। लोगों का ध्यान खींचने और प्रशासन को जगाने के लिए ढोल बजाते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे। एसडीएम आनंद उत्सव को ज्ञापन सौंपा।
अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जांच चल रही है और जो दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका के पूर्व पार्षद शिवकुमार रंगीला के नेतृत्व में बुधवार को कुछ महिला और पुरुष बाजार में एकत्रित हुए। उन्होंने नगर पालिका पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और नारेबाजी की।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाद में प्रदर्शन करते हुए सभी लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। काफी देर तक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन चलता रहा। एसडीएम बाहर नहीं आए। उसके बाद कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंची।
एसडीएम आनंद उत्सव ने बताया कि जो भी नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत आई है, उस पर जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों पूर्व पार्षद शिवकुमार मुख्यमंत्री से भी मुलाकात की थी और भ्रष्टाचार को लेकर शिकायत दी थी।