{"_id":"69485ac789555407c002bd9c","slug":"blood-bank-staff-absent-at-pgi-patients-had-to-wait-for-an-hour-and-a-half-rohtak-news-c-17-roh1020-781356-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पीजीआई में ब्लड बैंक स्टाफ नदारद, मरीजों को डेढ़ घंटे करना पड़ा इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पीजीआई में ब्लड बैंक स्टाफ नदारद, मरीजों को डेढ़ घंटे करना पड़ा इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:08 AM IST
विज्ञापन
21.. पीजीआई के ब्लड बैंक में ब्लड सैंपल देने के लिए इंतजार करते तीमारदार। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। पीजीआई के आपातकालीन विभाग के ब्लड बैंक में रविवार को अव्यवस्था के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मरीजों के सैंपल देने के लिए तीमारदारोें को डेढ़ घंटे तक इंतजार करना पड़ा क्योंकि वहां पर सैंपल लेने वाला स्टाफ ही नहीं था।
इतना ही नहीं वार्डों से बॉक्स न मिलने की वजह से ब्लड बैंक से खून के बैग लाने के लिए भी तीमारदारों को ब्लड बैंक के पांच-पांच चक्कर लगाने पड़े। सूचना मिलने पर संवाद न्यूज एजेंसी की टीम पहुंची तो ब्लड बैंक में तीमारदार लाइन में खड़े हुए नजर आए। बात करने पर उन्होंने अपनी परेशानी बताई।
आपातकालीन विभाग में मरीज को तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। ऐसे में ब्लड बैंक में सैंपल लेने वाले स्टाफ का ही गायब होना व्यवस्था के हालात को दिखाता है।
-- -- --
पहले मां तीन चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन यहां सैंपल लेने के लिए ही कोई नहीं था। यहां बैठे हुए एक घंटे होने वाले। पीजीआई में बेहतर इलाज के लिए आते हैं। यहां भी व्यवस्था खराब है। -हनी, निवासी गांव इस्माइला, तीमारदार।
-- -- --
यहां बैठे डेढ़ घंटे से ज्यादा समय हो गया है। सैंपल लेने वालों का कुछ अता-पता नहीं हैं। आपातकालीन विभाग का ही बुरा हाल है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -राजू, निवासी पंजाब, तीमारदार।
-- -- --
ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आना था। वहां पहुचा तो उन्हें बॉक्स लाने के लिए कहा गया। वापस वार्ड में आएं तो बॉक्स नहीं मिला। गत्ते का डब्बा हाथों में थमा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद जाने पर फिर ब्लड देने से मना भी किया। पांच चक्कर लगाने के बाद ब्लड बैंक से लिखवाया कि बिना बॉक्स ब्लड नहीं मिलेगा। इसके बाद बॉक्स उपलब्ध कराया गया। -बलजीत सिंह, कलानौर निवासी, तीमारदार।
-- -- --
वर्जन
ऐसा कुछ नहीं है। मरीजों कोे कई बार इंतजार भी करना पड़ता है। ब्लड के लिए बॉक्स वार्ड से दिए जाते हैं। इसमेें ब्लड बैंक की कोई भूमिका नहीं है। -डॉ. गजेंद्र, ब्लड बैंक प्रभारी।
Trending Videos
इतना ही नहीं वार्डों से बॉक्स न मिलने की वजह से ब्लड बैंक से खून के बैग लाने के लिए भी तीमारदारों को ब्लड बैंक के पांच-पांच चक्कर लगाने पड़े। सूचना मिलने पर संवाद न्यूज एजेंसी की टीम पहुंची तो ब्लड बैंक में तीमारदार लाइन में खड़े हुए नजर आए। बात करने पर उन्होंने अपनी परेशानी बताई।
विज्ञापन
विज्ञापन
आपातकालीन विभाग में मरीज को तुरंत इलाज की आवश्यकता होती है। ऐसे में ब्लड बैंक में सैंपल लेने वाले स्टाफ का ही गायब होना व्यवस्था के हालात को दिखाता है।
पहले मां तीन चक्कर लगा चुकी हैं लेकिन यहां सैंपल लेने के लिए ही कोई नहीं था। यहां बैठे हुए एक घंटे होने वाले। पीजीआई में बेहतर इलाज के लिए आते हैं। यहां भी व्यवस्था खराब है। -हनी, निवासी गांव इस्माइला, तीमारदार।
यहां बैठे डेढ़ घंटे से ज्यादा समय हो गया है। सैंपल लेने वालों का कुछ अता-पता नहीं हैं। आपातकालीन विभाग का ही बुरा हाल है। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देना चाहिए। -राजू, निवासी पंजाब, तीमारदार।
ब्लड बैंक से ब्लड लेकर आना था। वहां पहुचा तो उन्हें बॉक्स लाने के लिए कहा गया। वापस वार्ड में आएं तो बॉक्स नहीं मिला। गत्ते का डब्बा हाथों में थमा दिया। इतना ही नहीं इसके बाद जाने पर फिर ब्लड देने से मना भी किया। पांच चक्कर लगाने के बाद ब्लड बैंक से लिखवाया कि बिना बॉक्स ब्लड नहीं मिलेगा। इसके बाद बॉक्स उपलब्ध कराया गया। -बलजीत सिंह, कलानौर निवासी, तीमारदार।
वर्जन
ऐसा कुछ नहीं है। मरीजों कोे कई बार इंतजार भी करना पड़ता है। ब्लड के लिए बॉक्स वार्ड से दिए जाते हैं। इसमेें ब्लड बैंक की कोई भूमिका नहीं है। -डॉ. गजेंद्र, ब्लड बैंक प्रभारी।