{"_id":"6942f7fe7cf2724125032cd9","slug":"electricity-employees-chanted-slogans-against-the-online-transfer-policy-rohtak-news-c-17-roh1020-779335-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: ऑनलाइन तबादला नीति के खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने की नारेबाजी
विज्ञापन
06...रोहतक के सर्कल कार्यालय में ऑनलाइन तबादला नीति के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते बिजली निगम क
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। एचएसईबी (हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) वर्कर्स यूनियन के आह्नान पर ऑनलाइन तबादला नीति के विरुद्ध कर्मचारियों का चौथे दिन बुधवार को विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिले के सभी सिटी डिवीजन और सब डिवीजन कार्यालयों पर पॉलिसी के विरुद्ध कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सांपला में उप महासचिव विजय हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग में लाइनों पर काम करते हुए सबसे ज्यादा कर्मचारी हादसे का शिकार होते हैं लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस की मांग लंबित है।
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद कैशलेस मेडिक्लेम लागू नहीं किया जा रहा। प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों की जान का जोखिम और जानलेवा हादसे बढ़ेंगे। सिटी यूनिट प्रधान दिलबाग मलिक ने कहा कर्मचारी अपनी मांगों के लिए 19 दिसंबर तक डिवीजन सत्र पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद अगर कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता तो 23 को पूरे प्रदेश में सर्कल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सब अर्बन नंबर एक के यूनिट प्रधान हंस कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की 10 वर्ष से अनेक कैडर की सीनियारिटी लिस्ट अपडेट नहीं की गई। इस दौरान सांपला यूनिट प्रधान नरेंद्र बल्हारा, सचिव जितेंद्र शर्मा व सचिव संदीप आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
रोहतक। एचएसईबी (हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड) वर्कर्स यूनियन के आह्नान पर ऑनलाइन तबादला नीति के विरुद्ध कर्मचारियों का चौथे दिन बुधवार को विरोध प्रदर्शन जारी रहा। जिले के सभी सिटी डिवीजन और सब डिवीजन कार्यालयों पर पॉलिसी के विरुद्ध कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सांपला में उप महासचिव विजय हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग में लाइनों पर काम करते हुए सबसे ज्यादा कर्मचारी हादसे का शिकार होते हैं लेकिन उसके बाद भी कर्मचारियों की रिस्क अलाउंस की मांग लंबित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने के बावजूद कैशलेस मेडिक्लेम लागू नहीं किया जा रहा। प्रबंधन की ओर से ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी को आगे बढ़ने का काम किया जा रहा है जिससे कर्मचारियों की जान का जोखिम और जानलेवा हादसे बढ़ेंगे। सिटी यूनिट प्रधान दिलबाग मलिक ने कहा कर्मचारी अपनी मांगों के लिए 19 दिसंबर तक डिवीजन सत्र पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।
इसके बाद अगर कर्मचारियों की मांगों पर संज्ञान नहीं लिया जाता तो 23 को पूरे प्रदेश में सर्कल स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। सब अर्बन नंबर एक के यूनिट प्रधान हंस कुमार ने कहा कि कर्मचारियों की 10 वर्ष से अनेक कैडर की सीनियारिटी लिस्ट अपडेट नहीं की गई। इस दौरान सांपला यूनिट प्रधान नरेंद्र बल्हारा, सचिव जितेंद्र शर्मा व सचिव संदीप आदि मौजूद रहे।