{"_id":"69485a817b62151f740cb90b","slug":"heaters-have-been-installed-to-protect-wild-animals-from-the-cold-rohtak-news-c-17-roh1020-781355-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: वन्य प्राणियों को ठंड से बचाने के लिए लगाए हीटर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: वन्य प्राणियों को ठंड से बचाने के लिए लगाए हीटर
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:07 AM IST
विज्ञापन
19.. लघु चिड़िया घर में रविवार को हल्की धूप में घूमता भालू। संवाद
विज्ञापन
रोहतक। सर्दी से बचने के लिए जहां इंसान तमाम इंतजाम कर रहा है वहीं लघु चिड़ियाघर में रहने वाले वन्य प्राणियों को भी ठंड से बचाने के लिए पिंजराें में हीटर लगा दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सर्दी में वन्य जीवों की डाइट पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
यहां आए पर्यटक बोले कि अब चिड़ियाघर में वन्य जीवों के साथ सुंदरता भी बढ़ी है। रविवार को यहां 800 से अधिक पर्यटक पहुंचे। चिड़ियाघर के वन्य जीवों को देखने के साथ ही उन्होंने तिलायर केंद्र की प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठाया।
बता दें कि करीब 50 पिंजरों वाले इस चिड़ियाघर में 315 वन्य जीव हैं। इनमें मुख्य रूप से बब्बर शेर, बाघ, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भेड़िया, गीदड़, भालू, शुतुरमुर्ग, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुआ, सफेद व काले हिरण के अलावा छोटा कस्तूरी मृग व अन्य पक्षी शामिल हैं।
-- -- -- -- --
दिल्ली से रोहतक का लघु चिड़ियाघर देखने के लिए परिवार सहित आएं हैं। दिल्ली के चिड़ियाघर की तुलना में यहां जगह भले ही छोटी है लेकिन पर्यटकों को काफी अच्छा लगा है। -डॉ. संजय धवन, पर्यटक।
-- -- -- -- -- --
रविवार होने के चलते तिलियार पर घूमने आएं हैं। यहां चिड़ियाघर में काफी सफाई और हरियाली देखकर मन खुश हुआ। अगली बार परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ लेकर आना चाहेंगे। -अंजीता, पर्यटक।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
चिड़ियाघर में वन्य जीवों के साथ ही हरियाली व स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि यहां रोहतक व आसपास के अलावा दूसरे जिलों व प्रदेशों से भी पर्यटक आकर्षित हो सकें। -राजेश कुमार, इंचार्ज, चिड़ियाघर, रोहतक।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
Trending Videos
यहां आए पर्यटक बोले कि अब चिड़ियाघर में वन्य जीवों के साथ सुंदरता भी बढ़ी है। रविवार को यहां 800 से अधिक पर्यटक पहुंचे। चिड़ियाघर के वन्य जीवों को देखने के साथ ही उन्होंने तिलायर केंद्र की प्राकृतिक सुंदरता का भी लुत्फ उठाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि करीब 50 पिंजरों वाले इस चिड़ियाघर में 315 वन्य जीव हैं। इनमें मुख्य रूप से बब्बर शेर, बाघ, तेंदुआ, लक्कड़बग्घा, भेड़िया, गीदड़, भालू, शुतुरमुर्ग, मगरमच्छ, घड़ियाल, कछुआ, सफेद व काले हिरण के अलावा छोटा कस्तूरी मृग व अन्य पक्षी शामिल हैं।
दिल्ली से रोहतक का लघु चिड़ियाघर देखने के लिए परिवार सहित आएं हैं। दिल्ली के चिड़ियाघर की तुलना में यहां जगह भले ही छोटी है लेकिन पर्यटकों को काफी अच्छा लगा है। -डॉ. संजय धवन, पर्यटक।
रविवार होने के चलते तिलियार पर घूमने आएं हैं। यहां चिड़ियाघर में काफी सफाई और हरियाली देखकर मन खुश हुआ। अगली बार परिवार के अन्य सदस्यों को भी साथ लेकर आना चाहेंगे। -अंजीता, पर्यटक।
चिड़ियाघर में वन्य जीवों के साथ ही हरियाली व स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है ताकि यहां रोहतक व आसपास के अलावा दूसरे जिलों व प्रदेशों से भी पर्यटक आकर्षित हो सकें। -राजेश कुमार, इंचार्ज, चिड़ियाघर, रोहतक।

19.. लघु चिड़िया घर में रविवार को हल्की धूप में घूमता भालू। संवाद