सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Rohtak News ›   IPL: Rohtak all-rounder Nishant Sindhu was retained by Gujarat Titans for 30 lakh rupees.

आईपीएल:: रोहतक के ऑलराउंडर निशांत सिंधु को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख में रिटेन किया

संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक Updated Wed, 17 Dec 2025 02:21 AM IST
विज्ञापन
IPL: Rohtak all-rounder Nishant Sindhu was retained by Gujarat Titans for 30 lakh rupees.
ऑलराउंडर निशांत सिंधु - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रोहित डागर
Trending Videos

रोहतक। जिले के ऑलराउंडर निशांत सिंधु आईपीएल 2026 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहेंगे। गुजरात टाइटंस ने निशांत सिंधु ने 30 लाख रुपये में रिटेन किया है। निशांत 2025 में भी गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। वहीं, 2023 व 2024 में निशांत चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे थे।
पिता सुनील सिंधु ने बताया कि तीन साल की उम्र में निशांत को लकड़ी के बैट और प्लास्टिक की गेंद से खेलते देख उन्हें लगा कि उनका बेटा क्रिकेटर बन सकता है। छह साल की उम्र में निशांत ने शीला बाईपास स्थित अकादमी में क्रिकेट सीखना शुरू किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन

बाद में उन्होंने झज्जर रोड पर कोच अश्वनी शर्मा के मार्गदर्शन में अभ्यास शुरू किया। उनकी किस्मत चमकी और 2022 में उन्हें अंडर-19 राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई। निशांत की मां वंदना एक निजी स्कूल में अध्यापिका हैं।

उन्होंने बताया कि वह मूलरूप से रोहतक के नौनंद गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार 42 साल पहले शहर के शीतल नगर में बस गया था। 9 अप्रैल 2004 को जन्म लेने वाले निशांत सुनील सिंधु के इकलौते बेटे हैं। सुनील सिंधु खुद राज्यस्तरीय मुक्केबाज रह चुके हैं। पहले वह निशांत को भी मुक्केबाज बनाना चाहते थे। संवाद



विजय मर्चेंट ट्रॉफी में की थी हरियाणा की कप्तानी



निशांत ने 2018-19 में अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में हरियाणा टीम के कप्तान थे। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 572 रन बनाए और 23 विकेट लिए थे। उसी साल हरियाणा ने फाइनल में झारखंड को हराकर खिताब जीता था। वह हरियाणा नॉर्थ जोन और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं। 2023 के आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 60 लाख रुपये में खरीदा था। 2022 में वेस्टइंडीज में हुए अंडर-19 विश्व कप में भी वह भारतीय टीम के हिस्सा थे। कुछ मैचों में कप्तानी भी की थी। उस विश्व कप में उन्होंने 5 मैचों में 6 विकेट लिए थे।





34 मैचों की 57 पारियों में 2030 रन बनाए, 82 विकेट भी ले चुके
फर्स्ट क्लास के 34 मैचों की 57 पारियों में निशांत ने 2030 रन बनाने के अलावा 82 विकेट ले चुके हैं। इसमें उनका सर्वोत्तम स्कोर 165 रन है। लिस्ट ए के 42 मैचों की 33 पारियों में उन्होंने 808 रन बनाने के अलावा 51 विकेट लिए हैं। इसमें इनका उच्चतर स्कोर 88 रन है। वहीं, टी-20 के 35 मैचों की 31 पारियों में निशांत ने 725 रन बनाए और 27 विकेट लिए हैं। इसमें सर्वोत्तम स्कोर नाबाद 100 रन है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed