{"_id":"6942e06d58c6c3b6c50a689b","slug":"misdeed-with-girl-in-rohtak-by-his-grandfather-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: 55 साल के दादा ने आठ साल की पोती से की गंदी हरकत; चाकू दिखा तीन और बच्चों को भी... मासूम की आपबीती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: 55 साल के दादा ने आठ साल की पोती से की गंदी हरकत; चाकू दिखा तीन और बच्चों को भी... मासूम की आपबीती
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Wed, 17 Dec 2025 10:25 PM IST
सार
रोहतक में एक शख्स द्वारा अपनी पोती समेत चार बच्चों के यौन शोषण का मामला सामने आया है। चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सभी बच्चों को अपनी संरक्षण में ले लिया है।
विज्ञापन
Crime demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सदर थाना इलाके के एक गांव में दादा (55) ने अपनी पोती (8) समेत चार बच्चों का यौन उत्पीड़न किया है। पीड़ितों में तीन बच्चियां व एक बच्चा शामिल है जिनकी उम्र महज पांच से आठ साल है। गांव के सरकारी स्कूल में पॉक्सो एक्ट के तहत हुए जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों ने आपबीती बताई तो यह खुलासा हुआ। इसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी ने सभी बच्चों को संरक्षण में ले लिया है। इनकी काउंसिलिंग व एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई जारी है।
Trending Videos
बच्ची ने समिति की महिला सदस्य व काउंसलर को बताया कि दादा ने खेत में चाकू दिखाकर उसका यौन उत्पीड़न किया। उसके साथ खेलने वाले तीन अन्य बच्चों का भी यौन उत्पीड़न हुआ है। इनमें से एक लड़का व दो लड़कियां हैं। इनकी मां की मौत हो चुकी है। पिता मजदूरी पर चले जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मां छोड़कर जा चुकी, दादा-दादी के साथ रहती थी बच्ची
वहीं, दादा के उत्पीड़न का शिकार हुई बच्ची की मां उसे छोड़कर चली गई। उसका पिता हत्या के मामले में जेल में बंद है। घर पर बच्ची दादा-दादी के साथ ही रहती थी। बच्ची ने कहा कि इस बारे में दादी को बताने का प्रयास किया तो डांट पड़ी व साथ ही किसी से इस बारे में कुछ भी नहीं कहने की बात कही।
दादा ने पोती सहित चार बच्चों का यौन उत्पीड़न किया है। यह मामला संज्ञान में आते ही समिति ने बच्चों को संरक्षण में ले लिया है। इनकी काउंसिलिंग के साथ एफआईआर की कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। - सतीश कौशिक, चेयरमैन, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी