{"_id":"6942f7d0a0329983170107e1","slug":"mphw-employees-administered-vaccinations-while-wearing-black-clothes-and-armbands-rohtak-news-c-17-roh1020-779368-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने काले कपड़े व पट्टी बांधकर किया टीकाकरण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने काले कपड़े व पट्टी बांधकर किया टीकाकरण
विज्ञापन
21...रोष स्वरूप काले कपड़े पहनकर इलाज करते एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारी। स्रोत : एसोसिएशन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेस
रोहतक। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन (एमपीएचडब्ल्यू) हरियाणा के आह्वान पर लंबित मांगों का समाधान न होने के विरोध में एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने काले कपड़े व पट्टी बांधकर टीकाकरण किया। एसोसिएशन की जिला प्रधान विनोद हुड्डा ने कहा कि बार-बार पत्राचार एवं ज्ञापन देने के बावजूद सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है।
एसोसिएशन के जिला सचिव संदीप गोस्वामी ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा पहले नियुक्त कर्मचारियों की जवाबदेही तय नहीं की जाती, अतिरिक्त कार्य के लिए मानव संसाधन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की जाती व जरूरी संसाधन लैपटॉप व इंटरनेट की सुविधा नहीं दी जाती, तब तक जिले में ऑनलाइन स्वास्थ्य पोर्टलों का बहिष्कार जारी रहेगा और आमजन को होने वाली परेशानी की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी।
राज्य की मीटिंग में लिए गए फैसले अनुसार आगामी जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को काले बिल्ले लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। ऐसा करके सरकार के खिलाफ रोष जताया जा रहा है। कर्मचारियों पर ऑनलाइन कार्यों के अतिरिक्त भार से मानसिक परेशानी को लेकर भी 25 अक्तूबर से ऑनलाइन स्वास्थ्य पोर्टलों पर काम बंद किया हुआ है। इससे अनमोल, एनसीडी, डिजीज सर्वेलेंस, निरोगी हरियाणा, आयुष्मान भारत, एनीमिया व अन्य सेवाएं ठप पड़ी हैं।
ये हैं मांगें
ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पहले से नियुक्त कर्मचारियों की जवाबदेही तय करवाने, मानव एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध करने, एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम संशोधित करने, पदोन्नति एवं कन्फर्मेशन सूचियां जारी करने, प्रमोशनल स्केल जारी करने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को कैडर के मूल वेतनमान एफपीएल 6 का लाभ देने, एमसीएच एवं ट्रेवलिंग अलाउंस का लाभ देने, रिटायरमेंट बेनिफिट व ग्रेच्युटी का लाभ देने आदि।
Trending Videos
रोहतक। बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन (एमपीएचडब्ल्यू) हरियाणा के आह्वान पर लंबित मांगों का समाधान न होने के विरोध में एमपीएचडब्ल्यू कर्मचारियों ने काले कपड़े व पट्टी बांधकर टीकाकरण किया। एसोसिएशन की जिला प्रधान विनोद हुड्डा ने कहा कि बार-बार पत्राचार एवं ज्ञापन देने के बावजूद सरकार मांगों की अनदेखी कर रही है।
एसोसिएशन के जिला सचिव संदीप गोस्वामी ने बताया कि जब तक सरकार द्वारा पहले नियुक्त कर्मचारियों की जवाबदेही तय नहीं की जाती, अतिरिक्त कार्य के लिए मानव संसाधन ऑपरेटर की नियुक्ति नहीं की जाती व जरूरी संसाधन लैपटॉप व इंटरनेट की सुविधा नहीं दी जाती, तब तक जिले में ऑनलाइन स्वास्थ्य पोर्टलों का बहिष्कार जारी रहेगा और आमजन को होने वाली परेशानी की पूर्ण जिम्मेदारी सरकार एवं विभाग की होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्य की मीटिंग में लिए गए फैसले अनुसार आगामी जनवरी तक प्रत्येक बुधवार को काले बिल्ले लगाकर टीकाकरण किया जाएगा। ऐसा करके सरकार के खिलाफ रोष जताया जा रहा है। कर्मचारियों पर ऑनलाइन कार्यों के अतिरिक्त भार से मानसिक परेशानी को लेकर भी 25 अक्तूबर से ऑनलाइन स्वास्थ्य पोर्टलों पर काम बंद किया हुआ है। इससे अनमोल, एनसीडी, डिजीज सर्वेलेंस, निरोगी हरियाणा, आयुष्मान भारत, एनीमिया व अन्य सेवाएं ठप पड़ी हैं।
ये हैं मांगें
ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए पहले से नियुक्त कर्मचारियों की जवाबदेही तय करवाने, मानव एवं तकनीकी संसाधन उपलब्ध करने, एमपीएचडब्ल्यू वर्ग के पदनाम संशोधित करने, पदोन्नति एवं कन्फर्मेशन सूचियां जारी करने, प्रमोशनल स्केल जारी करने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत महिला एमपीएचडब्ल्यू को कैडर के मूल वेतनमान एफपीएल 6 का लाभ देने, एमसीएच एवं ट्रेवलिंग अलाउंस का लाभ देने, रिटायरमेंट बेनिफिट व ग्रेच्युटी का लाभ देने आदि।