{"_id":"69485e2fc8bebb311204bc02","slug":"para-athlete-rohits-mother-threatens-suicide-rohtak-news-c-17-roh1020-781585-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: पैरा खिलाड़ी रोहित की मां ने दी आत्मदाह की धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: पैरा खिलाड़ी रोहित की मां ने दी आत्मदाह की धमकी
विज्ञापन
45-पैरा खिलाड़ी रोहित की मां संतोष। सोशल मीडिया
विज्ञापन
रोहतक। अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी रोहित धनखड़ की मां संतोष ने आत्मदाह की धमकी दी है। बेटे की हत्या के मामले में कार्रवाई नहीं होने से आहत होकर मां ने यह बयान जारी किया है। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो का अमर उजाला पुष्टि नहीं करता है।
हुमायूंपुर निवासी रोहित की हत्या के बाद से मां संतोष का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे को इस तरह खोने का गम बुजुर्ग मां को खाए जा रहा है। इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई नहीं होने से आहत मां ने एक वीडियो जारी किया है।
वीडियो में उन्होंने कहा है कि अभी तक आरोपी फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमें न्याय नहीं मिल रहा है। सभी पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही है। अब भी सुनवाई नहीं हुई तो हम मां-बेटी खुद को आग लगा लेंगे। रोहित की ताई ने भी शीघ्र न्याय किए जाने की अपील की है।
यह है मामला
हुमायूंपुर के रोहित 27 नवंबर को चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में अपने दोस्त जतिन के पास गए हुए थे। वहां से वह जतिन की बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा चले गए। शादी में जतिन व रोहित का बरातियों से झगड़ा हो गया। शादी के बाद कार में सवार होकर वह बौंद कलां जा रहे थे।
चार कारों में सवार बरातियों ने उनका पीछा किया। रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार रुकी तो बरातियों ने हॉकी, डंडे व बिंडे से उन पर हमला कर दिया। रोहित धनखड़ को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 29 नवंबर को रोहित ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
Trending Videos
हुमायूंपुर निवासी रोहित की हत्या के बाद से मां संतोष का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे को इस तरह खोने का गम बुजुर्ग मां को खाए जा रहा है। इस मामले में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी व उचित कार्रवाई नहीं होने से आहत मां ने एक वीडियो जारी किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो में उन्होंने कहा है कि अभी तक आरोपी फरार हैं। उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया है। हमें न्याय नहीं मिल रहा है। सभी पुलिस अधिकारियों तक गुहार लगा चुके हैं मगर सुनवाई नहीं हो रही है। अब भी सुनवाई नहीं हुई तो हम मां-बेटी खुद को आग लगा लेंगे। रोहित की ताई ने भी शीघ्र न्याय किए जाने की अपील की है।
यह है मामला
हुमायूंपुर के रोहित 27 नवंबर को चरखी दादरी के गांव बौंद कलां में अपने दोस्त जतिन के पास गए हुए थे। वहां से वह जतिन की बहन की ननद की शादी में शामिल होने के लिए भिवानी के गांव रेवाड़ी खेड़ा चले गए। शादी में जतिन व रोहित का बरातियों से झगड़ा हो गया। शादी के बाद कार में सवार होकर वह बौंद कलां जा रहे थे।
चार कारों में सवार बरातियों ने उनका पीछा किया। रास्ते में रेलवे फाटक बंद होने के कारण कार रुकी तो बरातियों ने हॉकी, डंडे व बिंडे से उन पर हमला कर दिया। रोहित धनखड़ को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। 29 नवंबर को रोहित ने दम तोड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।