{"_id":"69431c2068d758b4620093e2","slug":"roads-in-the-sectors-are-broken-and-drainage-is-also-not-available-rohtak-news-c-17-roh1020-779655-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rohtak News: सेक्टरों में सड़कें टूटीं, निकासी भी नहीं हो रही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rohtak News: सेक्टरों में सड़कें टूटीं, निकासी भी नहीं हो रही
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:39 AM IST
विज्ञापन
39...निगम आयुक्त एवं हुडा प्रशासक डॉ. आनंद शर्मा से मिलने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल के सदस्य। स्रोत
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रोहतक। सेक्टरों में बरसाती पानी निकासी से लेकर टूटी सड़कों सहित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को पूर्व पार्षद एवं ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक कदम सिंह अहलावत की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी सचिन गुप्ता व निगम आयुक्त एवं हुडा प्रशासक डॉ. आनंद शर्मा से मिला। दोनों अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेक्टरों में बरसाती पानी निकासी के पाइप 40 साल पुराने हैं जो जर्जर हो गए हैं। 15 फीट गहराई पर ये पाइप दबे हुए हैं। यहां सीवर लाइन भी इतनी ही पुरानी है और इसकी लाइन भी जर्जर है। सेक्टरों की अनेक सड़कें भी टूटी हुई हैं। पार्कों के ओपन जिम की मशीनें भी खराब हैं व सोलर लाइटें बंद पड़ी हैं।
पेड़ों की कटिंग भी लंबे समय से नहीं हो रही है। सुरक्षा के लिए सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। सेक्टर एक व 14 में पुलिस चौकी भी नहीं है। ऐसे में यहां सुरक्षा के लिए रात को पार्कों में भी गश्त होनी चाहिए। लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर होम भी होना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में सेक्टर-4 के प्रधान रणबीर छिल्लर, सेक्टर चार एक्सटेंशन के प्रधान सुखबीर माथुर, सेक्टर एक के प्रधान पवन आहुजा, सेक्टर तीन के प्रधान बलबीर सिंह मलिक, ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखबीर हुड्डा व सेक्टर पांच से प्रधान अजीत मलिक, सेक्टर 36 के प्रधान राजेंद्र सिंह दलाल, सेक्टर 36ए सनसिटी के प्रधान बलजीत सिंह नेहरा, सेक्टर 14 के प्रधान संत लाल बुधवार, सेक्टर एक के कोषाध्यक्ष डीआर रंगा व सेक्टर छह से प्रधान रमेश खासा मुख्य रूप से शामिल रहे।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
Trending Videos
रोहतक। सेक्टरों में बरसाती पानी निकासी से लेकर टूटी सड़कों सहित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए बुधवार को पूर्व पार्षद एवं ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक कदम सिंह अहलावत की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल बुधवार को डीसी सचिन गुप्ता व निगम आयुक्त एवं हुडा प्रशासक डॉ. आनंद शर्मा से मिला। दोनों अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि सेक्टरों में बरसाती पानी निकासी के पाइप 40 साल पुराने हैं जो जर्जर हो गए हैं। 15 फीट गहराई पर ये पाइप दबे हुए हैं। यहां सीवर लाइन भी इतनी ही पुरानी है और इसकी लाइन भी जर्जर है। सेक्टरों की अनेक सड़कें भी टूटी हुई हैं। पार्कों के ओपन जिम की मशीनें भी खराब हैं व सोलर लाइटें बंद पड़ी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पेड़ों की कटिंग भी लंबे समय से नहीं हो रही है। सुरक्षा के लिए सेक्टरों में सीसीटीवी कैमरे भी नहीं लगे हैं। सेक्टर एक व 14 में पुलिस चौकी भी नहीं है। ऐसे में यहां सुरक्षा के लिए रात को पार्कों में भी गश्त होनी चाहिए। लावारिस कुत्तों के लिए शेल्टर होम भी होना चाहिए।
प्रतिनिधिमंडल में सेक्टर-4 के प्रधान रणबीर छिल्लर, सेक्टर चार एक्सटेंशन के प्रधान सुखबीर माथुर, सेक्टर एक के प्रधान पवन आहुजा, सेक्टर तीन के प्रधान बलबीर सिंह मलिक, ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के महासचिव सुखबीर हुड्डा व सेक्टर पांच से प्रधान अजीत मलिक, सेक्टर 36 के प्रधान राजेंद्र सिंह दलाल, सेक्टर 36ए सनसिटी के प्रधान बलजीत सिंह नेहरा, सेक्टर 14 के प्रधान संत लाल बुधवार, सेक्टर एक के कोषाध्यक्ष डीआर रंगा व सेक्टर छह से प्रधान रमेश खासा मुख्य रूप से शामिल रहे।