{"_id":"694592d61e70c25f6006a65f","slug":"calls-for-building-a-massive-struggle-to-save-public-services-sirsa-news-c-128-1-svns1027-149757-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: जन सेवाओं को बचाने के लिए व्यापक संघर्ष निर्माण का आह्वान किया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: जन सेवाओं को बचाने के लिए व्यापक संघर्ष निर्माण का आह्वान किया
विज्ञापन
सिरसा। सर्व कर्मचारी संघ के सम्मेलन में संबोधित करते हुए नेता। संस्था।
विज्ञापन
सिरसा। शहर के निजी पैलेस में सर्व कर्मचारी संघ का तीन दिवसीय 17वां सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ है। इसका शुभारंभ संघ के राज्याध्यक्ष धर्मवीर फोगाट ने ध्वजारोहण कर किया। महासचिव नरेश कुमार ने पिछले तीन वर्षों में जुदा हुए महानुभावों को याद करते हुए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान मुख्य वक्ता सुदीप गुप्ता ने सम्मेलन की आवश्यकता व महत्व और जन सेवाओं को बचाने के लिए एक व्यापक संघर्ष निर्माण का आह्वान किया। कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन की बहाली, खाली पदों को भरने, राज्य का आठवें वेतन के गठन की मांग के महत्व, लेबर कोड के प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सर्व कर्मचारी संघ के इतिहास पर संघर्ष गाथा -हरियाणा कर्मचारी आंदोलन नामक पुस्तक जो सत्यपाल सिवाच द्वारा लिखी गई है। उसका विमोचन किया गया। सर्व कर्मचारी संघ का गठन 14 दिसंबर 1986 को किया गया। तब से लेकर आज तक के संघर्षों, उपलब्धियों तथा सरकार के उत्पीड़न का से वर्णन किया गया है।
पहले सांगठनिक सत्र में महासचिव नरेश कुमार ने सांगठनिक रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष सुखदर्शन ने वित रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वागत समिति की अध्यक्ष बलबीर कौर ने आए हुए प्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों, अतिथियों का सिरसा आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर फूल सिंह श्योकंद, बनवारी लाल बिश्नोई, शेर सिंह, जीवन सिंह, सत्यपाल सिवाच आदि संघ के पूर्व प्रधान व महासचिव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में विशेष रूप से अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के महासचिव ए. श्री कुमार, स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएन भारती, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान वजीर सिंह व महासचिव रत्न जिंदल आदि सम्मेलन में मौजूद रहे।
Trending Videos
इस दौरान मुख्य वक्ता सुदीप गुप्ता ने सम्मेलन की आवश्यकता व महत्व और जन सेवाओं को बचाने के लिए एक व्यापक संघर्ष निर्माण का आह्वान किया। कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, पुरानी पेंशन की बहाली, खाली पदों को भरने, राज्य का आठवें वेतन के गठन की मांग के महत्व, लेबर कोड के प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
विज्ञापन
विज्ञापन
सर्व कर्मचारी संघ के इतिहास पर संघर्ष गाथा -हरियाणा कर्मचारी आंदोलन नामक पुस्तक जो सत्यपाल सिवाच द्वारा लिखी गई है। उसका विमोचन किया गया। सर्व कर्मचारी संघ का गठन 14 दिसंबर 1986 को किया गया। तब से लेकर आज तक के संघर्षों, उपलब्धियों तथा सरकार के उत्पीड़न का से वर्णन किया गया है।
पहले सांगठनिक सत्र में महासचिव नरेश कुमार ने सांगठनिक रिपोर्ट और कोषाध्यक्ष सुखदर्शन ने वित रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्वागत समिति की अध्यक्ष बलबीर कौर ने आए हुए प्रतिनिधियों, पर्यवेक्षकों, अतिथियों का सिरसा आगमन पर स्वागत किया। इस अवसर पर फूल सिंह श्योकंद, बनवारी लाल बिश्नोई, शेर सिंह, जीवन सिंह, सत्यपाल सिवाच आदि संघ के पूर्व प्रधान व महासचिव को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस सम्मेलन में विशेष रूप से अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के महासचिव ए. श्री कुमार, स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीएन भारती, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान वजीर सिंह व महासचिव रत्न जिंदल आदि सम्मेलन में मौजूद रहे।