{"_id":"6945934118fa984d180a5c62","slug":"villagers-were-made-aware-about-the-ill-effects-of-drug-abuse-sirsa-news-c-128-1-sir1004-149769-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नशे के दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नशे के दुष्परिणामों के बारे में ग्रामीणों को किया जागरूक
विज्ञापन
सिरसा:ग्रामीणों को जागरूक करते डीएसपी राज सिंह।
विज्ञापन
सिरसा। नशे के खिलाफ चलाई जा रही विशेष मुहिम के तहत शुक्रवार को डीएसपी राज सिंह ने गांव नरेलखेड़ा और बग्गूवाली में पहुंचकर नुक्कड़ सभाएं की। इन सभाओं में उन्होंने ग्रामीणों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में विस्तार से जागरूक किया। डीएसपी राज सिंह ने सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नशा समाज के लिए एक बड़ा खतरा है।
यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज की सामाजिक, आर्थिक और मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। नशे के कारण व्यक्ति की सोच और व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे वह अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियां नहीं निभा पाता।
नशे से सेहत खराब होती है, कई गंभीर बीमारियां होती हैं और समाज में अपराध व हिंसा बढ़ती है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों और युवा क्लबों से अपील की कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सक्रिय रूप से जुड़ें और युवाओं को नशे से बचाने का प्रयास करें। डीएसपी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होना चाहिए और आसपास के नशा करने वालों को भी जागरूक करना चाहिए।
मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे
डीएसपी राज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। कई नशे से पीड़ित युवा खुद आगे आकर नशा छोड़ने की इच्छा जता रहे हैं। जिला पुलिस स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे युवाओं की काउंसिलिंग करवा रही है और उन्हें नशा मुक्त कर समाज की मुख्यधारा में लाने के हर संभव प्रयास कर रही है।
Trending Videos
यह न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि परिवार, समाज की सामाजिक, आर्थिक और मानसिक स्थिति को भी प्रभावित करता है। नशे के कारण व्यक्ति की सोच और व्यवहार में बदलाव आता है, जिससे वह अपने परिवार और समाज के प्रति जिम्मेदारियां नहीं निभा पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
नशे से सेहत खराब होती है, कई गंभीर बीमारियां होती हैं और समाज में अपराध व हिंसा बढ़ती है, जिससे लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है। उन्होंने ग्राम पंचायतों, सामाजिक संगठनों और युवा क्लबों से अपील की कि पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर नशे के खिलाफ चल रही मुहिम में सक्रिय रूप से जुड़ें और युवाओं को नशे से बचाने का प्रयास करें। डीएसपी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक होना चाहिए और आसपास के नशा करने वालों को भी जागरूक करना चाहिए।
मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे
डीएसपी राज सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। कई नशे से पीड़ित युवा खुद आगे आकर नशा छोड़ने की इच्छा जता रहे हैं। जिला पुलिस स्थानीय प्रशासन के सहयोग से ऐसे युवाओं की काउंसिलिंग करवा रही है और उन्हें नशा मुक्त कर समाज की मुख्यधारा में लाने के हर संभव प्रयास कर रही है।