{"_id":"6948295913912dd4d904d677","slug":"drainage-obstructed-due-to-silt-filled-in-the-rain-drain-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149886-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: बरसाती नाले में भरी गाद से जलनिकासी बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: बरसाती नाले में भरी गाद से जलनिकासी बाधित
विज्ञापन
ऐलनाबाद। सुभाष चंद्र , पार्षद। संवाद
विज्ञापन
ऐलनाबाद। शहर के मुख्य बरसाती नाले की लंबे समय से सफाई न होने के कारण उसमें गाद जमा हो गई है। इससे मानसून से पहले ही जल निकासी की समस्या गहराने लगी है। वार्ड तीन के पार्षद सुभाष चंद्र ने इस संबंध में नगर पालिका सचिव को पत्र लिखकर तत्काल सफाई की मांग की है।
पार्षद सुभाष चंद्र ने अपने पत्र में बताया कि ऐलनाबाद में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की नियमित सफाई न होने से इसकी गहराई लगभग पौने दो फीट तक रह गई है, जबकि पानी निकासी की वास्तविक सतह सिर्फ 22 सेंटीमीटर बची है। नाले में जमी गाद के कारण बरसात के दिनों में पानी समय पर बाहर नहीं निकल पाता।
इससे सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरसाती नालों की सफाई केवल मानसून से पहले ही नहीं, बल्कि वर्षभर जन स्वास्थ्य और जल निकासी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित विभाग से सिल्ट हटाने, मलबा साफ कराने और नालों पर मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाने की आवश्यकता भी जताई।
पार्षद ने कहा कि सरकार ने समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखे हैं, मगर आमजन संकोचवश शिकायत दर्ज नहीं कराते। यदि लोग समय-समय पर अवरुद्ध नालियों की शिकायत करें, तो संक्रामक रोगों के प्रसार को भी रोका जा सकता है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मशीनरी और पर्याप्त मैनपावर लगाकर नाले की प्रभावी सफाई जल्द से जल्द शुरू करवाने की अपील की है, ताकि आने वाले दिनों में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।
Trending Videos
पार्षद सुभाष चंद्र ने अपने पत्र में बताया कि ऐलनाबाद में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनाए गए नाले की नियमित सफाई न होने से इसकी गहराई लगभग पौने दो फीट तक रह गई है, जबकि पानी निकासी की वास्तविक सतह सिर्फ 22 सेंटीमीटर बची है। नाले में जमी गाद के कारण बरसात के दिनों में पानी समय पर बाहर नहीं निकल पाता।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे सड़कों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है और आम लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि बरसाती नालों की सफाई केवल मानसून से पहले ही नहीं, बल्कि वर्षभर जन स्वास्थ्य और जल निकासी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने संबंधित विभाग से सिल्ट हटाने, मलबा साफ कराने और नालों पर मौजूद अवैध अतिक्रमण को हटाने की आवश्यकता भी जताई।
पार्षद ने कहा कि सरकार ने समस्याओं के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखे हैं, मगर आमजन संकोचवश शिकायत दर्ज नहीं कराते। यदि लोग समय-समय पर अवरुद्ध नालियों की शिकायत करें, तो संक्रामक रोगों के प्रसार को भी रोका जा सकता है। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन से मशीनरी और पर्याप्त मैनपावर लगाकर नाले की प्रभावी सफाई जल्द से जल्द शुरू करवाने की अपील की है, ताकि आने वाले दिनों में शहरवासियों को जलभराव की समस्या से राहत मिल सके।