{"_id":"69482d2c6db3733d890218cc","slug":"the-game-of-sunshine-and-shadow-continued-throughout-the-day-fog-prevailed-in-the-morning-cold-winds-increased-the-chill-sirsa-news-c-128-1-slko1008-149888-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: दिनभर चला धूप छांव का खेल, सुबह छाई धुंध, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: दिनभर चला धूप छांव का खेल, सुबह छाई धुंध, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन
विज्ञापन
सिरसा। अलसुबह खेतों में तहराती हुई फसल। संवाद
विज्ञापन
सिरसा। जिले में मौसम में उतार चढ़ाव तेजी से देखने को मिल रही है। रविवार को मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। सुबह से ही मौसम में धुंध छाई रही और दिनभर आसमान में बादल छाने से आमजन दिनभर सूरज निकलने का इंतजार करते रहे। वहीं दिनभर हवा चलने से मौसम में ठिठुरन बनी रही है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में भी तापमान में गिरावट जारी रहने की संभावना है।
क्योंकि उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही हवाएं लगातार ठंडक बढ़ा रही हैं और आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं। ऐसे में रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया है। जबकि तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने आमजन को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है।
शनिवार को जहां मौसम साफ रहने से आमजन ने राहत की सांस ली थी, वहीं रविवार को सुबह के समय शहर में धुंध बनी रही, जिसने दृश्यता को कुछ समय के लिए प्रभावित किया। धुंध के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।
-- -- --
अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
मौसम में बन रही ठंड आमजन को बीमार भी करने में लगी है। इससे जिले के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या आमदिनों के मुकाबले बढ़ने लगी है। दिन और रात में ठंड बढ़ने से अस्पतालों में सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि मौसम का तेजी से बदलना स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ी है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं अलाव और हीटर की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।
-- -- -- -
अगले 48 घंटों में तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में आने वाले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना भी बन रही है। इससे तापमान में और भी गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी। विभाग का कहना है कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का कोई खास असर नहीं है, लेकिन उत्तर की तरफ से आ रही बर्फीली हवाएं सर्दी को और ज्यादा कड़ाके की बना सकती हैं।
-- -- -- -
ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन-- पहुंचने का समय -- पहुंची - देरी
गोरखधाम एक्सप्रेस - सुबह 10.40 मिनट - दोपहर 1:25 मिनट - ढाई घंटे।
श्रीगंगानगर एक्सप्रेस - शाम 6 बजे - शाम 6.20 मिनट - 20 मिनट।
किसान एक्सप्रेस - शाम 7.30 मिनट - शाम 8:00 मिनट - 30 मिनट।
रेवाड़ी फाजिल्का एक्सप्रेस-- सुबह 9:45 मिनट- सुबह 10:33 मिनट -- एक घंटा।
जयपुर बठिंडा एक्सप्रेस-- दोपहर 3:55 मिनट-- शाम 6:30 मिनट -- करीब साढे तीन घंटे।
-- -- -
लगातार नीचे गिर आ रहा है तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
16 दिसंबर-- - 22, 6.2
17 दिसंबर-- - 23 , 8.4
18 दिसंबर-- - 25.8 , 8.4
19 दिसंबर-- 25,7.8
20 दिसंबर-- 18.3, 7
21 दिसंबर-- 18, 10.0
Trending Videos
क्योंकि उत्तर पश्चिमी दिशा से चल रही हवाएं लगातार ठंडक बढ़ा रही हैं और आने वाले दिनों में बारिश के भी आसार बन रहे हैं। ऐसे में रविवार को अधिकतम तापमान 18 डिग्री व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक दर्ज किया गया है। जबकि तापमान में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव ने आमजन को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को जहां मौसम साफ रहने से आमजन ने राहत की सांस ली थी, वहीं रविवार को सुबह के समय शहर में धुंध बनी रही, जिसने दृश्यता को कुछ समय के लिए प्रभावित किया। धुंध के कारण वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा।
अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
मौसम में बन रही ठंड आमजन को बीमार भी करने में लगी है। इससे जिले के सरकारी सहित निजी अस्पतालों में मरीजों की संख्या आमदिनों के मुकाबले बढ़ने लगी है। दिन और रात में ठंड बढ़ने से अस्पतालों में सर्दी, खांसी और जुकाम के मरीज पहुंच रहे हैं। डॉक्टरों ने बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी है, क्योंकि मौसम का तेजी से बदलना स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है। बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी बढ़ी है। गर्म कपड़ों की दुकानों पर भीड़ दिखाई दे रही है। वहीं अलाव और हीटर की बिक्री में भी बढ़ोतरी हो रही है।
अगले 48 घंटों में तापमान में आ सकती है गिरावट
मौसम विभाग के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अगले 48 घंटों में तापमान में और गिरावट हो सकती है। रात के तापमान में एक से दो डिग्री तक कमी दर्ज की जा सकती है। ऐसे में आने वाले दो से तीन दिनों में बारिश की संभावना भी बन रही है। इससे तापमान में और भी गिरावट के साथ ठंड बढ़ेगी। विभाग का कहना है कि अभी पश्चिमी विक्षोभ का कोई खास असर नहीं है, लेकिन उत्तर की तरफ से आ रही बर्फीली हवाएं सर्दी को और ज्यादा कड़ाके की बना सकती हैं।
ट्रेनों की स्थिति
ट्रेन
गोरखधाम एक्सप्रेस - सुबह 10.40 मिनट - दोपहर 1:25 मिनट - ढाई घंटे।
श्रीगंगानगर एक्सप्रेस - शाम 6 बजे - शाम 6.20 मिनट - 20 मिनट।
किसान एक्सप्रेस - शाम 7.30 मिनट - शाम 8:00 मिनट - 30 मिनट।
रेवाड़ी फाजिल्का एक्सप्रेस
जयपुर बठिंडा एक्सप्रेस
लगातार नीचे गिर आ रहा है तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
16 दिसंबर
17 दिसंबर
18 दिसंबर
19 दिसंबर
20 दिसंबर
21 दिसंबर