सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Sirsa News ›   National Edu Conclave held at Mata Harki Devi Educational Institute

Sirsa News: माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान में हुआ राष्ट्रीय एजु कॉन्क्लेव

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Sun, 21 Dec 2025 10:36 PM IST
विज्ञापन
National Edu Conclave held at Mata Harki Devi Educational Institute
ओढां।कार्यक्रम की शुरुआत करते संस्थान प्रबंधक व शिक्षाविद। संस्थान
विज्ञापन
ओढां। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढां में माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान व प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एजु कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ। ये कार्यक्रम 2 चरणों में आयोजित हुआ, जिसमें प्रथम चरण में 4 पैनल डिस्कशन हुए जिनमें प्रथम ग्रुप में मेंटल हेल्थ एवं वैल विंग विषय पर डिस्कशन हुआ।
Trending Videos


इसके मोडरेट डॉ. अमन ग्रोवर मोडरेटर तथा पैनलिस्ट डॉ. विवेक करीर, सुनीता रेडू व राज आलमपुर रहे। दूसरे ग्रुप में इंप्लीमेंटिंग एनईपी 2020 ग्राउंड रियलिटीज एंड बेस्ट प्रेक्टिस पर डिस्कशन हुआ। जिसके मोडरेटर रंजीत कंबोज तथा पैनलिस्ट मुकेश रोहिल्ला, सुखराज जोशन व डॉ. अंजू शर्मा रहे। तीसरे ग्रुप में सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स पर डिस्कशन हुआ जिसके मोडरेटर नीतेश आनंद तथा पैनलिस्ट पसाला प्रसाद, गुणवंत ढिल्लों व परमजीत कुमार रहे। इसी प्रकार चौथे ग्रुप डिस्कशन में फ्रॉम रोट लर्निंग टू कॉम्पिटेंसी बेस्ड एजुकेशन में मोडरेटर डॉ. सुल्तान हरडू तथा पैनलिस्ट डॉ. वानी गोदारा, एसके मुरारी व डॉ. कृष्णकांत रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान के प्रेसिडेंट मनिंदरपाल सिंह बराड़ व माता हरकी देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कौर आनंद की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से करीब 700 प्रिंसिपल, निदेशक व स्कूल संचालक पहुंचे।

ग्रुप डिस्कशन का हुआ आयोजन

कार्यक्रम का अगला मुख्य आकर्षण फायर क्वेस्ट राउंड रहा जिसकी अध्यक्षता डॉ. कुलभूषण शर्मा व नितेश आनंद ने की। माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. कुलदीप कौर आनंद व अमित चंद्रा ने ग्रुप डिस्कशन में चिंतन किया कि नई शिक्षा नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया तो यह भारत की शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक परिवर्तन ला सकती है। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने वाले शिक्षाविदों को लाइफटाइम अचीवमेंट अवाॅर्ड से सम्मानित किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed