कालांवाली। श्री शिव शंकर भोले बाबा के 11वें मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में वीरवार को शहर में कलश व ध्वजा यात्रा निकाली गई। कलश व ध्वजा यात्रा श्री शिव महादेव कांवड़ संघ ट्रस्ट व श्री शिव महादेव महिला संकीर्तन मंडल कालांवाली की ओर से आयोजित की गई। यह कलश व ध्वजा यात्रा श्री शिव बाड़ी मंदिर से शुरू होकर वाटर वर्क्स रोड, खोखा मार्केट, भगत सिंह मार्केट, अनाज मंडी, पुराना थाना रोड, पंजाब बस स्टैंड, पुराना पंजरत्न सिनेमा रोड आदि से होती हुई मंदिर में पहुंची।
यात्रा से पूर्व आचार्य श्याम सुंदर दीक्षित वृंदावन वाले ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना की। इसके बाद मंदिर में श्री श्री 108 महंत बाबा वासुदेव दास के सानिध्य में सप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा शुरू की गई। जोकि 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक रोजाना दोपहर ढाई बजे से लेकर शाम साढ़े 5 बजे तक होगी।
कथा के दौरान बाबा वासुदेव दास ने बताया कि आज के समय में हर व्यक्ति तनावग्रस्त है, जिससे वह संस्कारों और भक्ति से दूर होता जा रहा है। यह तनाव केवल श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से ही कम हो सकता है। मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर भीड़ की कोई कमी नहीं है, लेकिन इस भीड़ के बीच सच्ची भक्ति और वैराग्य कहीं दिखाई नहीं देता।
उन्होंने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा परमात्मा का अक्षर स्वरूप है। यह परमहंसों की संहिता है, भागवत कथा हृदय को जागृत कर मुक्ति का मार्ग दिखाता है। भागवत कथा भगवान के प्रति अनुराग उत्पन्न करती है। यह ग्रंथ वेद, उपनिषद का सार रूपी फल है। यह कथा रूपी अमृत देवताओं को भी दुर्लभ है। इस मौके पर मोहन लाल जिंदल, राजकुमार जिंदल, सुभाष अरोड़ा, विकास गर्ग, नीटा अग्रवाल, रमेश गोयल, राकेश गोयल रोक्सी, डाॅ. संजीव सिंगला, प्रदीप जिंदल, हरीश गर्ग व अन्य मौजूद रहे।