{"_id":"6931d204d7988c89fe0653ed","slug":"the-municipal-council-has-prepared-an-estimate-of-rs-47-lakh-for-cleaning-the-storm-drains-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148838-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नगर परिषद ने बरसाती नालों की सफाई के लिए 47 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नगर परिषद ने बरसाती नालों की सफाई के लिए 47 लाख रुपये का एस्टीमेट बनाया
विज्ञापन
डबवाली रोड की फ़ाइल फोटो
विज्ञापन
सिरसा। शहर में हर मानसून सीजन में होने वाले जलभराव की समस्या से राहत दिलाने के लिए नगर परिषद ने अब स्थायी समाधान की दिशा में कदम बढ़ा दिया है। नगर परिषद प्रशासन दो साल के लिए बरसाती नालों की सफाई का टेंडर जारी करने जा रहा है, ताकि बारिश से पहले सभी नालों की पूरी तरह सफाई कर जलभराव की स्थिति को रोका जा सके।
इस दो वर्षीय टेंडर के लिए 47 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। बरसाती नालों की समय पर सफाई न होने के कारण हर वर्ष शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार नगर परिषद प्रशासन ने अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस वर्ष मानसून के दौरान डबवाली रोड पर जलभराव ने सबसे अधिक मुसीबत खड़ी की थी।
इससे न केवल आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, बल्कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली में कई कमियां भी उजागर हुईं। इसी के बाद परिषद ने सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए यह नई प्रणाली अपनाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2025 के मानसून में नालों की सफाई पर 16 लाख रुपये की लागत आई थी, लेकिन अब दो वर्षीय टेंडर व्यवस्था से बेहतर और समयबद्ध सफाई सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में शहरवासियों को जलभराव जैसी परेशानी दोबारा न झेलनी पड़े।
-- -
यह है डबवाली रोड नाले की स्थिति
अधिकारियों की माने तों डबवाली रोड पर सालों पहले बरसाती नाला बनाया गया था। सड़क के दोनों ओर नाला बनाया गया था। वक्त के साथ इस बरसाती नाले पर व्यापारी, चिकित्सक व अन्य लोग कब्जा करते गए। इन लोगों ने नाले पर रैंप बना दिए थे। इस बार सफाई के दौरान एक साइड रैंप का कुछ एरिया नगर परिषद ने तोड़ा है। भविष्य में बीएंडआर के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा।
-- -- -
ये है नाले की स्थिति
- लोगों ने नाले पर बना दिए रैंप।
- रैंप के कारण तीन से चार जगहों पर नाला पूरी तरह से ब्लॉक।
- डबवाली रोड पर खुले नाले से पानी निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था, दोनों ओर से बंद।
- बरसाती नाले पर स्लैब नहीं होने के कारण गंदगी से अटे रहते हैं।
-- -- -- -
यहां करवाई जा रही है सफाई
- डबवाली रोड पर बरसाती नाला
- रंगोई नाले की सफाई
- बेगू रोड नाले की सफाई
नालों की कुल लंबाई
- सात किलोमीटर
-- --
सात किलोमीटर लंबे बेगू रोड, डबवाली रोड, रंगोई नाले की सफाई के लिए दो साल तक टेंडर दिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका फायदा होगा कि बरसात से पहले इन नालों की सफाई हो जाएगी और शहरवासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
- प्रवेश कौशिक, एमई, नगर परिषद।
Trending Videos
इस दो वर्षीय टेंडर के लिए 47 लाख रुपये का एस्टीमेट तैयार किया गया है। बरसाती नालों की समय पर सफाई न होने के कारण हर वर्ष शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन इस बार नगर परिषद प्रशासन ने अग्रिम तैयारी शुरू कर दी है। गौरतलब है कि इस वर्ष मानसून के दौरान डबवाली रोड पर जलभराव ने सबसे अधिक मुसीबत खड़ी की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इससे न केवल आमजन को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा, बल्कि नगर परिषद की कार्यप्रणाली में कई कमियां भी उजागर हुईं। इसी के बाद परिषद ने सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए यह नई प्रणाली अपनाने का निर्णय लिया है। वर्ष 2025 के मानसून में नालों की सफाई पर 16 लाख रुपये की लागत आई थी, लेकिन अब दो वर्षीय टेंडर व्यवस्था से बेहतर और समयबद्ध सफाई सुनिश्चित करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि भविष्य में शहरवासियों को जलभराव जैसी परेशानी दोबारा न झेलनी पड़े।
यह है डबवाली रोड नाले की स्थिति
अधिकारियों की माने तों डबवाली रोड पर सालों पहले बरसाती नाला बनाया गया था। सड़क के दोनों ओर नाला बनाया गया था। वक्त के साथ इस बरसाती नाले पर व्यापारी, चिकित्सक व अन्य लोग कब्जा करते गए। इन लोगों ने नाले पर रैंप बना दिए थे। इस बार सफाई के दौरान एक साइड रैंप का कुछ एरिया नगर परिषद ने तोड़ा है। भविष्य में बीएंडआर के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जाएगा।
ये है नाले की स्थिति
- लोगों ने नाले पर बना दिए रैंप।
- रैंप के कारण तीन से चार जगहों पर नाला पूरी तरह से ब्लॉक।
- डबवाली रोड पर खुले नाले से पानी निकासी की नहीं है कोई व्यवस्था, दोनों ओर से बंद।
- बरसाती नाले पर स्लैब नहीं होने के कारण गंदगी से अटे रहते हैं।
यहां करवाई जा रही है सफाई
- डबवाली रोड पर बरसाती नाला
- रंगोई नाले की सफाई
- बेगू रोड नाले की सफाई
नालों की कुल लंबाई
- सात किलोमीटर
सात किलोमीटर लंबे बेगू रोड, डबवाली रोड, रंगोई नाले की सफाई के लिए दो साल तक टेंडर दिया जाएगा। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसका फायदा होगा कि बरसात से पहले इन नालों की सफाई हो जाएगी और शहरवासियों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी।
- प्रवेश कौशिक, एमई, नगर परिषद।