सिरसा। हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा के तत्वाधान में ऋषिकेश के गीता भवन में 28 नवंबर से दो दिसंबर तक राज्यस्तरीय नेचर स्टडी कैंप का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के 22 जिलों के लगभग 400 स्काउट्स, प्रशिक्षकों एवं अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।राज्य सचिव नवीन जयहिंद ने कहा कि स्काउट्स राष्ट्रभक्ति की भावना को आत्मसात कर कर रहे देश की सेवा कर रहे हैं।
अमित मनहर जिला सचिव हिंदुस्तान स्काउट्स एवं गाइड्स हरियाणा जिला सिरसा को कैंप प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। जिला सचिव ने सभी से आह्वान किया कि सहयोग की भावना से और अनुशासन से शिविर को भव्य एवं अविस्मरणीय बनाएं। अमित मनहर ने कहा कि इस शिविर से नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास का विकास होता है और इस तरह से ऐसे शिविर संपूर्ण विकास का मंच प्रदान करते हैं।
वीरेंद्र कुमार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त ने बताया कि शिविर में स्काउटिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्रदान की जाएगी और गतिविधियां भी करवाई गईं। इनमें स्काउटिंग का इतिहास, विभिन्न प्रकार की क्लैप, फ्लैग सेरेमनी, स्काउटिंग के नियम, स्काउट की प्रतिज्ञा, झंडा गीत, विभिन्न प्रकार की गांठें, स्काउट प्रेयर, टेंट पिचिंग, गैजेट मेकिंग, एडवेंचर एक्टिविटीज, ट्रेकिंग, सेल्फ डिफेंस, योग, कैंप फायर आदि शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं एवं विजयलक्ष्मी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार 80 विद्यार्थियों ने इस कैंप में भाग लिया।