{"_id":"6931d1057cb87d083306d2e0","slug":"municipal-councils-anti-encroachment-drive-intensifies-notices-issued-to-100-shopkeepers-sirsa-news-c-128-1-svns1027-148879-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirsa News: नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, 100 दुकानदारों को नोटिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirsa News: नगर परिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, 100 दुकानदारों को नोटिस
विज्ञापन
डबवाली। मीना बाजार में नोटिस बांटते हुए नगर परिषद की टीम। विभाग
विज्ञापन
डबवाली। मुख्य सड़कों और बाजारों में अवैध कब्जों को हटाने के लिए नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज कर दिया है। रिहायशी इलाकों में विरोध के बाद अब परिषद ने व्यावसायिक क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू करते हुए दो दिनों में 100 से ज्यादा नोटिस दुकानदारों को दे दिए हैं।
नगर परिषद की टीम ने बठिंडा रोड सहित अन्य प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में दुकानदारों को नोटिस देकर 72 घंटे का समय दिया है। इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं अपने स्तर पर किए गए अतिक्रमण को हटा दें, अन्यथा समय सीमा पूरी होते ही विभाग कार्रवाई करेगा।
-- -
मीना बाजार में दुकानदारों को नोटिस
नगर परिषद की टीम ने मीना बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 100 दुकानदारों को नोटिस थमाए हैं। अधिकारियों के अनुसार नोटिस बांटने का काम उनका जारी रहेगा। शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में उनका यह कदम है और भविष्य में बाजारों में आमजन व दुकानदारों को परेशानी नहीं आएगी।
साधारण बैठक में हुआ था फैसला
नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि दो दिन पहले हुए साधारण बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि सबसे पहले व्यावसायिक क्षेत्रों में फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसी निर्णय के आधार पर दुकानदारों को नोटिस देकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जो दुकानदार नोटिस मिलने के बाद खुद अपने कब्जे हटा लेंगे, उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ नगर परिषद की टीमें खुद मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगी और कब्जे हटाए जाएंगे।
Trending Videos
नगर परिषद की टीम ने बठिंडा रोड सहित अन्य प्रमुख व्यावसायिक इलाकों में दुकानदारों को नोटिस देकर 72 घंटे का समय दिया है। इस दौरान दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वे स्वयं अपने स्तर पर किए गए अतिक्रमण को हटा दें, अन्यथा समय सीमा पूरी होते ही विभाग कार्रवाई करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
मीना बाजार में दुकानदारों को नोटिस
नगर परिषद की टीम ने मीना बाजार क्षेत्र में अभियान चलाकर करीब 100 दुकानदारों को नोटिस थमाए हैं। अधिकारियों के अनुसार नोटिस बांटने का काम उनका जारी रहेगा। शहर को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करने की दिशा में उनका यह कदम है और भविष्य में बाजारों में आमजन व दुकानदारों को परेशानी नहीं आएगी।
साधारण बैठक में हुआ था फैसला
नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सुशील कुमार ने बताया कि दो दिन पहले हुए साधारण बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि सबसे पहले व्यावसायिक क्षेत्रों में फैले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। इसी निर्णय के आधार पर दुकानदारों को नोटिस देकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। जो दुकानदार नोटिस मिलने के बाद खुद अपने कब्जे हटा लेंगे, उनके खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी। वहीं, निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण न हटाने वालों के खिलाफ नगर परिषद की टीमें खुद मौके पर जाकर कार्रवाई करेंगी और कब्जे हटाए जाएंगे।