{"_id":"69485902ad4cb9aced08012c","slug":"goraksha-dal-made-a-commotion-on-the-information-ogoraksha-dal-made-a-commotion-on-the-information-of-banned-meatf-banned-meat-sonipat-news-c-197-1-snp1003-147083-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: प्रतिबंधित मांस की सूचना पर गोरक्षा दल ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: प्रतिबंधित मांस की सूचना पर गोरक्षा दल ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:00 AM IST
विज्ञापन
फोटो 36: सोनीपत के प्याऊ मनियारी में कोल्ड स्टोर में मांस पकड़े जाने पर मौजूद पुलिसकर्मी व गोरक
विज्ञापन
सोनीपत। प्रतिबंधित मांस की सूचना पर गोरक्षा दल के स्नो मैन लॉजिस्टिक कोल्ड स्टोर में पहुंचे और हंगामा किया व पुलिस व खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचना दी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मांस से भरे 1513 पैकेट बरामद किए। पैकेट पर भैंस का मांस लिखा हुआ था। इसका नमूना लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा व बाकी को सील कर दिया गया।
गोरक्षा दल के जिला प्रधान मंजीत आर्य ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली के प्याऊ मनियारी के स्नो मैन लॉजिस्टिक कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित मांस है। इसको कंटेनर में भरा जा रहा है। सूचना मिलते ही कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंटेनर की जांच की तो उसमें मांस मिला।
थाना प्रभारी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. बीरेंद्र आए। उन्होंने मांस का सैंपल लिया। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। अधिकारियों ने कोल्ड स्टोर में रखे मांस को सील कर दिया है। गोरक्षा दल के जिला प्रधान मंजीत आर्य ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोल्ड स्टोर में काफी समय से मांस स्टोर किया जाता है।
कोल्ड स्टोर से इस मांस को देश के विभिन्न क्षेत्र में भेजा जाता है। उनकी टीम कई दिन से रैकी कर रही थी। देर रात उनकी टीम ने कंटेनर में मांस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना प्रभारी सेठी मलिक ने कहा कि कोल्ड स्टोर में मांस किसने रखा था और यह मीट कहां जाना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos
गोरक्षा दल के जिला प्रधान मंजीत आर्य ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि कुंडली के प्याऊ मनियारी के स्नो मैन लॉजिस्टिक कोल्ड स्टोर में प्रतिबंधित मांस है। इसको कंटेनर में भरा जा रहा है। सूचना मिलते ही कुंडली थाना प्रभारी सेठी मलिक मौके पर पहुंचे। उन्होंने कंटेनर की जांच की तो उसमें मांस मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
थाना प्रभारी की सूचना पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. बीरेंद्र आए। उन्होंने मांस का सैंपल लिया। उसे जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा है। अधिकारियों ने कोल्ड स्टोर में रखे मांस को सील कर दिया है। गोरक्षा दल के जिला प्रधान मंजीत आर्य ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि कोल्ड स्टोर में काफी समय से मांस स्टोर किया जाता है।
कोल्ड स्टोर से इस मांस को देश के विभिन्न क्षेत्र में भेजा जाता है। उनकी टीम कई दिन से रैकी कर रही थी। देर रात उनकी टीम ने कंटेनर में मांस भरते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। थाना प्रभारी सेठी मलिक ने कहा कि कोल्ड स्टोर में मांस किसने रखा था और यह मीट कहां जाना था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।