{"_id":"694859b184168c774d0df1d2","slug":"the-flag-of-the-daughters-of-sonipat-on-the-soil-of-nepal-sonipat-news-c-197-1-snp1001-147062-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sonipat News: नेपाल की धरती पर सोनीपत की बेटियों का परचम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sonipat News: नेपाल की धरती पर सोनीपत की बेटियों का परचम
संवाद न्यूज एजेंसी, सोनीपत
Updated Mon, 22 Dec 2025 02:03 AM IST
विज्ञापन
फोटो :23: सोनीपत के गांव बुटाना में खिलाड़ी वंदना व तन्नू कुंडू का स्वागत करते खेल प्रेमी। स्रोत
विज्ञापन
सोनीपत। नेपाल में आयोजित महिला एशियन गोल शॉट बॉल चैंपियनशिप में भारतीय लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया। इस ऐतिहासिक जीत में सोनीपत जिले की बेटियों वंदना सांगवान और तन्नू कुंडू का अहम योगदान रहा।
स्वर्ण पदक जीतकर दोनों खिलाड़ी जब सोनीपत पहुंचीं तो खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोहाना से गांव बुटाना तक ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया। गांव बुटाना पहुंचते ही खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए और लोगों ने गर्व के साथ उनका अभिनंदन किया।
स्वागत समारोह में वंदना सांगवान और तन्नू कुंडू ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं और खूब पसीना बहा रही हैं। दोनों खिलाडिय़ों ने कोच, परिवार और खेल प्रेमियों के सहयोग के लिए आभार जताया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने बेटियों की उपलब्धि को जिले और प्रदेश के लिए गौरव बताया और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। समारोह में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वंदना और तन्नू जैसी बेटियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।
Trending Videos
स्वर्ण पदक जीतकर दोनों खिलाड़ी जब सोनीपत पहुंचीं तो खेल प्रेमियों और ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया। गोहाना से गांव बुटाना तक ढोल-नगाड़ों के साथ विजय जुलूस निकाला गया। गांव बुटाना पहुंचते ही खिलाड़ियों पर फूल बरसाए गए और लोगों ने गर्व के साथ उनका अभिनंदन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वागत समारोह में वंदना सांगवान और तन्नू कुंडू ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि इस सपने को साकार करने के लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही हैं और खूब पसीना बहा रही हैं। दोनों खिलाडिय़ों ने कोच, परिवार और खेल प्रेमियों के सहयोग के लिए आभार जताया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, ग्रामीण और युवा खिलाड़ी मौजूद रहे। सभी ने बेटियों की उपलब्धि को जिले और प्रदेश के लिए गौरव बताया और भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की। समारोह में खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वंदना और तन्नू जैसी बेटियां आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा हैं।