{"_id":"692c99e88629897b280b2f2c","slug":"13-sports-will-be-held-in-the-second-phase-of-the-mp-sports-festival-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1023-147563-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होंगे 13 खेल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण में होंगे 13 खेल
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 12:54 AM IST
विज्ञापन
सांसद खेल महोत्सव के संबंध में बैठक में भाग लेते आयोजक। स्वयं
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
रादौर। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बैठक ली।
धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के लिए दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं के लिए जेएमआईटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रादौर में हॉकी, खो-खो, स्किपिंग, रोपिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं नगर पालिका स्पोर्टस स्टेडियम में कबड्डी व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। जेएमआईईटीआई कॉलेज रादौर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में क्रिकेट, रस्साकस्सी, वालीवाॅल, जूडो व कुश्ती के आयोजन के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं।
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं छह दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में कुल 13 खेल शामिल किए गए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 3100 व द्वितीय स्थान पर विजेताओं को 2100 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह, मेहनत और उनकी तैयारी को देखते हुए यह उम्मीद जताई गई कि इस बार की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं।
Trending Videos
रादौर। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होने जा रहा है। आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को लेकर सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बैठक ली।
धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों के लिए दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं के लिए जेएमआईटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रादौर में हॉकी, खो-खो, स्किपिंग, रोपिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं नगर पालिका स्पोर्टस स्टेडियम में कबड्डी व एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। जेएमआईईटीआई कॉलेज रादौर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में क्रिकेट, रस्साकस्सी, वालीवाॅल, जूडो व कुश्ती के आयोजन के लिए स्थान निर्धारित किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के तहत विधानसभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताएं छह दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में कुल 13 खेल शामिल किए गए हैं। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 3100 व द्वितीय स्थान पर विजेताओं को 2100 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा। खिलाड़ियों के बढ़ते उत्साह, मेहनत और उनकी तैयारी को देखते हुए यह उम्मीद जताई गई कि इस बार की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ी अधिक उत्साहित नजर आ रहे हैं।