{"_id":"692c9b4e9e0f76d94604f3cc","slug":"a-five-member-sit-will-investigate-the-demolition-of-the-mosque-yamuna-nagar-news-c-246-1-sknl1018-147553-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Yamuna Nagar News: पांच सदस्यीय एसआईटी करेगी मस्जिद ढहाए जाने की जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Yamuna Nagar News: पांच सदस्यीय एसआईटी करेगी मस्जिद ढहाए जाने की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी, यमुना नगर
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
साढौरा। रत्तुवाला गांव में मस्जिद ढहाए जाने की जांच के लिए व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी सोमवार से जांच शुरु करेगी। एसआईटी में डीएसपी रजत गुलिया, व्यासपुर के एसएचओ कुलदीप सिंह, साढौरा के एसएचओ प्रमोद कुमार, एएसआई जुल्फकार व एएसआई मशरुफ शामिल हैं।
एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि सोमवार को उनके कार्यालय में दोनों पक्षों के अलावा राजस्व विभाग व वक्फ बोर्ड के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। यह एसआईटी मुख्यत: विवादित स्थल की मलकीयत के बारे में दोनों पक्षों से प्रमाण लेकर उनकी वास्तविकता की जांच करेगी। इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि इस ढांचे को किसने और क्यों गिराया।
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम को इस ढांचे को गिराए जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग विरोध करने के लिए थाने में पहुंच गए थे। देर रात को पुलिस की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बावजूद यह लोग ढांचा गिराने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों के समझाने के बाद यह लोग शनिवार सुबह तक गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम देकर लौटे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह ही एसपी कमलदीप गोयल व एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने थाने के अंदर दोनों पक्षों से बात करके शांति बनाए रखने की अपील करने के अलावा मौके पर निरीक्षण भी किया। इसके बाद ही मामले को सुलझाने व जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।
Trending Videos
साढौरा। रत्तुवाला गांव में मस्जिद ढहाए जाने की जांच के लिए व्यासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में गठित एसआईटी सोमवार से जांच शुरु करेगी। एसआईटी में डीएसपी रजत गुलिया, व्यासपुर के एसएचओ कुलदीप सिंह, साढौरा के एसएचओ प्रमोद कुमार, एएसआई जुल्फकार व एएसआई मशरुफ शामिल हैं।
एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने बताया कि सोमवार को उनके कार्यालय में दोनों पक्षों के अलावा राजस्व विभाग व वक्फ बोर्ड के अधिकारियों को भी बुलाया गया है। यह एसआईटी मुख्यत: विवादित स्थल की मलकीयत के बारे में दोनों पक्षों से प्रमाण लेकर उनकी वास्तविकता की जांच करेगी। इसके अलावा यह भी जांच की जाएगी कि इस ढांचे को किसने और क्यों गिराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
गौरतलब है कि शुक्रवार देर शाम को इस ढांचे को गिराए जाने की सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में लोग विरोध करने के लिए थाने में पहुंच गए थे। देर रात को पुलिस की ओर से इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बावजूद यह लोग ढांचा गिराने के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। अधिकारियों के समझाने के बाद यह लोग शनिवार सुबह तक गिरफ्तारी करने का अल्टीमेटम देकर लौटे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार सुबह ही एसपी कमलदीप गोयल व एसडीएम जसपाल सिंह गिल ने थाने के अंदर दोनों पक्षों से बात करके शांति बनाए रखने की अपील करने के अलावा मौके पर निरीक्षण भी किया। इसके बाद ही मामले को सुलझाने व जांच के लिए एसआईटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।